[ad_1]
तनुज शर्मा और आकाश सिंह
– फोटो : स्वयं
विस्तार
सासनी कस्बा निवासी तनुज शर्मा ने पहले प्रयास में हरियाणा पीसीएस जे की परीक्षा में 73वीं रैंक हासिल की है। तनुज के घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
कस्बा के मोहल्ला ब्राह्मणपुरी निवासी इलाहाबाद बैंक के सेवानिवृत्त प्रबंधक विजयआनंद शर्मा के सुपुत्र तनुज ने पहले प्रयास में ही यह कामयाबी हासिल की। वह अपनी कामयाबी का श्रेय मां विजय कुमारी शर्मा और पिता का देते हैं। तनुज ने एएमयू से बीएएलएलबी और एलएलएम की पढ़ाई की है। खुशी व्यक्त करने वालों में रामकुमार सिंह, संतोष शर्मा, शिवम शर्मा, पंकज सोलंकी, जितेंद्र प्रताप सिंह, धर्मेंद्र यदुवंशी, अशोक मिश्रा, रामनिवास उपाध्याय, वीरेंद्र जैन नारद, विष्णु शर्मा आदि शामिल हैं।
आकाश को मिली यूजीसी नेट में सफलता
हाथरस शहर के बागला कॉलेज के हिंदी विभाग के छात्र आकाश सिंह ने परास्नातक (हिंदी) में अध्ययनरत रहते हुए प्रथम प्रयास में बिना किसी कोचिंग के यूजीसी नेट (राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा) में सफलता प्राप्त की है। अब असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा के लिए वह योग्य अभ्यर्थी हो गए हैं। आकाश सिंह कस्बा सादाबाद के गांव कूपा के निवासी हैं। उनके पिता (रघुवीर सिंह) उत्तर प्रदेश पुलिस में सेवारत हैं। आकाश ने सफलता का श्रेय माता-पिता और शिक्षकों को दिया है।
[ad_2]
Source link