[ad_1]
जयपुर में त्योहारी सीजन पर चल रहे शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत टीम ने आज सूरजपोल मंडी में एक घी व्यापारी और दो मिष्ठान भंडार पर छापा मारा। जहां से 1244 किलोग्राम घी सीज किया, एक मिष्ठान भंडार से मावे के सैंपल लिए और दूसरे के यहां 100 किलोग्
.
अतिरिक्त आयुक्त खाद्य सुरक्षा पंकज ओझा ने बताया- जयपुर कलेक्टर, सीएमएचओ की जॉइंट टीम ने आज सूरजपोल मंडी स्थित नीरज मार्केटिंग कंपनी के यहां छापा मारा। इस दौरान कंपनी के गोदाम में रखा केशव ब्रांड घी के सैंपल लेकर उसके स्टॉक (1244 किलोग्राम) सीज किया। अतिरिक्त आयुक्त ने बताया कि घी अमानक होने की आशंका को देखते हुए स्टॉक को सीज करने की कार्यवाही की गई।
100 किलोग्राम चाशनी करवाई नष्ट
इसी तरह एक दूसरी टीम ने रामगंज में शिव शक्ति मिष्ठान भंडार और आरडी पेठेवाला श्री राम स्वीट्स के यहां छापा मारा। इस दौरान मावा, मिठाई, पेठे के सैँपल लेकर उनको जांच के लिए लैब भिजवाया। इसके अलावा यहां ड्रम में बनी पड़ी लगभग 100 किलो खराब चासनी भी नष्ट करवाया।
[ad_2]
Source link