[ad_1]
दिल्ली महिला आयोग के संविदा कर्मियों को पद से हटाने के आदेश पर आप नेता मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि दिवाली से पहले बीजेपी ने शर्मनाक काम किया है।
दिल्ली महिला आयोग के सभी संविदा कर्मियों को तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया गया है। ये आदेश दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना द्वारा डीसीडब्ल्यू को दिए गए थे। इस पर आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने दिवाली से पहले सैकड़ों लोगों के घर-परिवार उजाड़े हैं। नौकरियां छीनी हैं। ये भारतीय जनता पार्टी द्वारा दिवाली के पहले किया गया पाप है। सिसोदिया ने कहा कि इन लोगों को बीजेपी ने दिवाली से पहले एक झटके में निकाल दिया है। इनके घर दिवाली कैसे मनेगी, इनके घर तो मातम मनेगा।
दिवाली से पहले इस तरह का काम शर्मनाक
सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी भाषण देती है, मेनीफेस्टो बनाती है तो नौकरी देने की बात करती है, लेकिन तीस-तीस साल से कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहे लोगों को इस तरह से हटाना बीजेपी के अपने चरित्र को शोभा देता होगा, लेकिन दिवाली से पहले इस तरह का काम करना बेहद अमानवीय और शर्मनाक है। ये घटना अपने आप में बताती है कि बीजेपी नौकरियों के खिलाफ है। सरकार में जो लोग नौकरी कर रहे हैं, उन्हें निकालने के पक्ष में रहती है। लोगों को रोजगार देती नहीं है। जो लोग लगे हुए हैं, उनकी नौकरियां छीन रही है।
इनके घर तो मातम मनेगा, संविदा कर्मी ने बताया दुख
मनीष सिसोदिया ने बताया कि ये लोग बहुत शानदार काम कर रहे थे। ये सभी ऐसे लोग हैं, जो किसी ना किसी रूप में लोगों की मदद कर रहे थे और आज से नहीं बीते तीस-तीस साल से कर रहे थे। इन लोगों को बीजेपी ने दिवाली से पहले एक झटके में निकाल दिया। इनके घर दिवाली कैसे मनेगी, इनके घर तो मातम मनेगा। इससे पहले आम आदमी पार्टी ने एक्स पर किए पोस्ट में एक वीडियो शेयर की थी, जिसमें महिला संविदा कर्मी अपनी बात रखती हुई कहती हैं कि आप दस-दस महीने से पैसा नहीं दे रहे हो। अब आप मानसिक तौर पर प्रताड़ित भी कर रहे हैं कि अब आप जाइए।
[ad_2]
Source link