[ad_1]
झारखंड के धनबाद में खुद को किन्नर बताने वाले तीन लड़कों को पकड़ा गया है। लड़कों पर आरोप है कि वो पिछले दो सालों से किन्रर का रूप धर गलत काम कर रहे थे। जानकारी के मुताबिक, किन्नर का रूप धर किसान चौक बरवाअड्डा में गलत काम करने की सूचना पर किन्नर समाज की प्रदेश अध्यक्ष सुनैना सिंह किन्नर अपनी टीम के साथ बरवाअड्डा पहुंची। किन्नर समाज को बदनाम करने वाले तीनों आरोपियों को पड़कर थाना ले गईं और पुलिस के हवाले कर दिया। किन्नर समाज इस बात पर आक्रोशित थे कि यह लोग किन्नर नहीं हैं बावजूद खुद को किन्नर बता कर गलत काम कर समाज को बदनाम कर रहे हैं।
फर्जी किन्नरों के साथ खूब मारपीट
पकड़े गए फर्जी किन्नरों के साथ झरिया के किन्नरों ने मारपीट भी की। थाना परिसर में मारपीट किए जाने का पुलिसकर्मियों ने विरोध किया। इसी बीच बचाव के दौरान पुलिसकर्मियों ने सुनैना किन्नर के साथ धक्का-मुक्की की। जिसके बाद किन्नर उग्र हो गए। इसको लेकर पुलिस कर्मी व किन्नरों के बीच विवाद हो गया।
थाने में जमकर बवाल
किन्नरों ने थाना परिसर और थाना गेट के बाहर जमकर हंगामा किया। इंस्पेक्टर सरस्वती मिंज और थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि मौके पर पहुंच कर किन्नर सुनैना सिंह को समझा-बुझाकर शांत कराया। थाना प्रभारी श्री रवि ने किन्नरों को आश्वासन दिया कि क्षेत्र में फर्जी किन्नर बनकर गलत काम करने वालों पर सख्त कार्रवाई करेंगे। जिसके बाद हंगामा कर रहे किन्नर शांत हुए। देर रात तक पकड़े गए तीनों आरपियों को थाना में रखा गया है।
यह भी पढ़िए: चोरी के समान के साथ एक गिरफ्तार
वहीं एक दूसरे मामले में झरिया पुलिस ने छापामारी कर एक आरोपी को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। पुलिस ने आरोपी लल्लू यादव को को जेल भेजा है। लल्लू ने पुलिस को अन्य साथियों का भी नाम बताया है। झरिया इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार ने बताया कि शनिवार की देर रात कतरास मोड़ स्थित एक पार्ट्स दुकान में चोरी हुई थी। पीड़ित के शिकायत के बाद लगातार छापामारी की जा रही थी। आरोपी के घर कतरास मोड़ शौचलाय के समीप छापामारी कर उसे गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से चोरी के टायर, पार्ट्स, अन्य समान बरामद किया है।
[ad_2]
Source link