[ad_1]
अलवर में एग्जाम सेंटर के बाहर भीड़।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से हो रही समान पात्रता परीक्षा की 12th लेवल में तीन दिन में अकेले अलवर जिले में 1 लाख 29 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। पहले दिन मंगलवार को सुबह से ही एग्जाम सेंटर पर भीड़ दिखी। परीक्षा केंद्रों के अंदर अभ्यर्थियों की प
.
ADM सिटी बिना महावीर ने बताया अलवर शहर के अलावा मालाखेड़ा रामगढ़ और चिकानी को भी एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं। सभी 74 केंद्रों पर पुलिस जाब्ता है। चयन बोर्ड के चार्ट के अनुसार यहां धौलपुर, दौसा खैरथल, तिजारा व भरतपुर के अभ्यर्थी भी हैं।
मत्स्य आगारर की तरफ से भी जिले से आने वाले बच्चों के लिए बसों की व्यवस्था की गई है। परीक्षा के लिए हर छात्र के लिए ड्रेस कोड अलग कर दिया गया है। जो फूल आस्तीन की छात्र कपड़े पहन के आते हैं उनको किसी भी प्रकार से नहीं कटवाया जाए। महिला अभ्यर्थी अधिकर जवैलरी को घर पर रखकर पहुंचे। कुछेक ने यहां एग्जाम सेंटर में प्रवेश करने से पहले उतार दी। अलवर में 22 से 24 तक दो पारियों में एग्जाम होंगे। जिसमें 1 लाख 29 हजार अभ्यर्थी पेपर देने आएंगे। इसको लेकर केंद्र अधीक्षक, ऑब्जर्वर, अतिरिक्त केंद्र अधीक्षक फ्लाइंग स्कॉट सरकारी कार्मिक लगे हुए हैं।
रात को ही एग्जाम सेंटर पर पहुंचने के लिए अभ्यर्थी रेलवे जंक्शन व बस स्टैंड पर पहुंच गए थे। रात भर रेलवे जंक्शन पर अभ्यर्थियों की गहमागहमी रही। ेक
[ad_2]
Source link