[ad_1]
पुलिस इससे पहले 7 आरोपी कर चुकी है गिरफ्तार।
बालोतरा जिले की पुलिस ने रॉयल्टी कर्मचारी के साथ पिस्तौल की नौक पर लूट की वारदात करने में शामिल फरार इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी डेढ़ साल से फरारी काट रहा था। जिले के टॉप-10 अपराधियों में शामिल होने के साथ-साथ 5 हजार रुपए का इनामी भी है। इस
.
पुलिस के अनुसार- लीज धारक कंपनी कर्मचारी मोतीसिंह पुत्र रघुवीर सिंह 19 फरवरी 2023 को रात करीब 8 बजे बजरी रॉयल्टी कार्मिक बजरी नाकों से रुपए लेकर बालोतरा कस्बे के रॉयल्टी ऑफिस में जमा करवाने आ रहे थे। इस दौरान भांडियावास रोड बालोतरा के पास कच्चे रास्ते पर बदमाशों ने रास्ता रोककर बजरी रॉयल्टी कार्मिक की बोलेरो कैंपर गाड़ी को रुकवारकर बदमाशों ने पिस्तौल दिखाकर तोड-फोड की। ज्वलनशील स्प्रे का छिड़काव किया। बजरी रॉयल्टी कार्मिक मोती सिंह, अरविंद दुबे और ड्राइवर ओमाराम से रॉयल्टी कलेक्शन 8 लाख 31 हजार रुपए पिस्तौल की नोक पर लूट कर ले गए।
बालोतरा थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने इससे पहले लूट की वारदात में आरोपी शिव प्रकाश, कमलेश, श्रवण, भोमाराम, देराजराम, हडुमानराम उर्फ हनुमान व सवाईराम को गिरफ्तार किया था। आरोपियों से लूटी राशि व घटना में उपयोग ली गई बाइक को जब्त किया गया।
मामले में शामिल आरोपी पुष्पेंद्र सिंह उर्फ पुष्पेंद्र बीते डेढ़ साल से मामले में फरार चल रहा था। पुलिस ने आरोपी 5 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था। वहीं आरोपी बालोतरा जिले के टॉप-10 आरोपियों में शामिल है। पुलिस टीम ने तकनीकी व सूचना के आधार पर पुष्पेंद्रसिंह उर्फ पुष्पेंद्र पुत्र किरपाराम उर्फ किरताराम निवासी खोथों की ढाणी, हीरा की ढाणी गिड़ा को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ बाड़मेर कोतवाली थाने में मारपीट सहित अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज है। कार्रवाई में हेड कांस्टेबल गणेशाराम और गेनाराम शामिल रहे।
[ad_2]
Source link