[ad_1]
- Hindi News
- National
- Dainik Bhaskar Morning News Brief; Khalistani Pannun Threat | India China
5 मिनट पहलेलेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटर
- कॉपी लिंक
नमस्कार,
कल की बड़ी खबर भारत और चीन के बीच लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर पेट्रोलिंग को लेकर बनी सहमति की रही, अब 4 साल बाद दोनों देशों की सेनाएं पीछे हट सकेंगी। एक गोल्ड प्राइस की रही, 10 ग्राम सोने की कीमत पहली बार 78 हजार रुपए के पार पहुंची है।
लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी BRICS समिट में हिस्सा लेने के लिए रूस पहुंचेंगे। रूस के कजान शहर में समिट दो दिन तक चलेगा।
- मैरिटल रेप को अपराध घोषित करने की मांग वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।
- दिल्ली में एयर पॉल्यूशन मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।
अब कल की बड़ी खबरें…
1. भारत-चीन पेट्रोलिंग की नई व्यवस्था पर सहमत, लद्दाख में दोनों देशों के सैनिक LAC से पीछे हट सकेंगे
लद्दाख से पीछे हटते हुए टैंको का वीडियो भारतीय सेना ने जारी किया है।
भारत और चीन लद्दाख में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल यानी LAC पर पेट्रोलिंग (गश्त) के लिए नई व्यवस्था पर सहमत हो गए हैं। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि दोनों देशों के बीच हुए समझौते से मई 2020 के पहले की स्थिति बहाल होगी। ये समझौता देपसांग और डेमचोक में पेट्रोलिंग से जुड़ा बताया जा रहा है। अब बाद दोनों देश सेनाएं पीछे हटा सकते हैं। इससे दोनों देशों के बीच गलवान जैसा टकराव टाला जा सकेगा।
इस समझौते का क्या असर होगा: यह समझौता सिर्फ बॉर्डर के इलाकों में पेट्रोलिंग के लिए हुआ है, सीमा विवाद के लिए नहीं। इस विवाद को सुलझाने के लिए दोनों देशों ने कोर कमांडर लेवल की 21 दौर की बातचीत की है। गलवान झड़प के बाद दोनों देशों के 50 से 60 हजार सैनिक LAC पर तैनात है।
गलवान में 20 भारतीय सैनिक शहीद हुए थे: 15 जून 2020 को चीन ने ईस्टर्न लद्दाख के सीमावर्ती इलाकों में एक्सरसाइज के बहाने सैनिकों को जमा किया था। इसके बाद कई जगह पर घुसपैठ की घटनाएं हुईं। भारत सरकार ने भी इस इलाके में चीन के बराबर संख्या में सैनिक तैनात कर दिए थे। 15 जून को गलवान घाटी में चीनी सेना के साथ हुई झड़प में 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे। पूरी खबर यहां पढ़ें…
2. आतंकी पन्नू की एअर इंडिया फ्लाइट में विस्फोट की धमकी, कहा- 1 से 19 नवंबर तक सफर ना करें अमेरिका में रह रहे खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एअर इंडिया की फ्लाइट्स में बम ब्लास्ट की धमकी दी है। सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के मुखिया पन्नू ने वीडियो मैसेज के जरिए 1984 के सिख दंगों का बदला लेने की बात कही है। पन्नू ने कहा, ‘नवंबर में 1984 में हुए सिख दंगों की 40वीं बरसी है। विदेश यात्रा करने वाले लोग 1 से 19 नवंबर तक एअर इंडिया का बायकॉट करें। इन फ्लाइट्स में बम भी हो सकता है।’
पिछले साल भी दी थी धमकी: 4 नवंबर 2023 को भी पन्नू ने वीडियो जारी कर एअर इंडिया के विमानों में बम ब्लास्ट की धमकी दी थी। इसके बाद 19 नवंबर को दिल्ली में इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बंद करने की धमकी दी। 19 नवंबर को अहमदाबाद में क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल था। पूरी खबर यहां पढ़ें…
3. ₹78,241 के ऑल टाइम हाई पर सोना, चांदी भी ₹4,971 बढ़कर ₹97,254 प्रति किलो पर पहुंची 10 ग्राम सोने की कीमत 804 रुपए बढ़कर 78,241 रुपए हो गई है। यह ऑल टाइम हाई है। वहीं चांदी 4,971 रुपए बढ़कर 97,254 रुपए प्रति किलो हो गई है। इस साल सोने के दाम 14,889 रुपए बढ़ चुके हैं। इससे पहले चांदी ने 29 मई को अपने ऑल टाइम हाई 94,280 रुपए प्रति किलो का हाई बनाया था। साल के अंत तक सोना 79 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम, जबकि चांदी 1 लाख रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच सकती है। पूरी खबर यहां पढ़ें…
4. सपा सांसद रामगोपाल यादव ने CJI को आपत्तिजनक शब्द कहे, बाद में बयान से पलटे
मैनपुरी में करहल से सपा प्रत्याशी के नामांकन के बाद मीडिया से बात करते रामगोपाल यादव।
समाजवादी पार्टी के महासचिव और सांसद रामगोपाल यादव ने चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। रामगोपाल ने कहा, ‘अब भी मंदिर और बाबरी मस्जिद दिख रहा है। अरे छोड़ो यार, वो तो जो —- हैं, वो तमाम इस तरह की बातें करते रहते हैं, हम उनका नोटिस क्यों लें।’ बाद में रामगोपाल ने कहा, ‘ मैंने CJI को लेकर ऐसा कोई बयान दिया ही नहीं है।’
CJI ने कहा था- आस्था हो तो भगवान कोई भी रास्ता निकाल देते हैं: दरअसल, डीवाई चंद्रचूड़ रविवार को पुणे में अपने पैतृक गांव के लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा था, ‘अयोध्या के राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद को लेकर हम नतीजे पर नहीं पहुंच पा रहे थे। मैं ईश्वर के सामने बैठा और कहा कि आपको समाधान ढूंढना होगा। यकीन मानिए, अगर आपको भरोसा है, तो ईश्वर ही कोई रास्ता निकाल देंगे।’ पूरी खबर यहां पढ़ें…
5. फ्लाइट्स में बम की धमकी पर एक्शन लेगी सरकार, दोषियों को नो-फ्लाई लिस्ट में डाला जाएगा सिविल एविएशन मिनिस्टर राममोहन नायडू ने कहा, ‘फ्लाइट्स में बम की धमकियों से निपटने के लिए कानूनी कार्रवाई करने की योजना बनाई जा रही है। धमकी देने वालों को नो-फ्लाई लिस्ट में डाला जाएगा। एविएशन सिक्योरिटी नियमों के साथ ही सिविल एविएशन एक्ट, 1982 में भी संशोधन किया जाएगा।’
धमकियों से हफ्ते भर में ₹200 करोड़ का नुकसान: इस हफ्ते करीब 100 फ्लाइट्स में बम होने की धमकियां मिली हैं। इसके बाद केंद्र सरकार ने सिविल एविएशन के महानिदेशक (DGCA) विक्रम देव दत्त को पद से हटा दिया था। धमकियों की वजह से एयरलाइन कंपनियों को अब तक 200 करोड़ रुपए तक का नुकसान हो चुका है। पूरी खबर यहां पढ़ें…
6. गवर्नमेंट फंडेड मदरसे बंद करने के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट की रोक, केंद्र-राज्य सरकारों को नोटिस
NCPCR चीफ ने 12 अक्टूबर को कहा था कि आयोग ने 9 साल की रिसर्च में पाया है कि मदरसों के 1.25 करोड़ बच्चे बुनियादी शिक्षा से वंचित हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने सरकारी सहायता प्राप्त मदरसे बंद करने के फैसले पर रोक लगा दी है। दरअसल, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने 7 जून और 25 जून को था कि मदरसे राइट टू एजुकेशन (RTE) के नियमों का पालन नहीं करते है, इन्हें बंद कर दिया जाए। केंद्र ने इसका समर्थन करते हुए राज्यों से इस पर एक्शन लेने को कहा था।
गैर-मुस्लिम स्टूडेंट्स का सरकारी स्कूलों में ट्रांसफर भी नहीं होगा: सुप्रीम कोर्ट ने इसी सुनवाई में उत्तर प्रदेश और त्रिपुरा सरकार के उस आदेश पर भी रोक लगाई, जिसमें मदरसों में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को सरकारी स्कूल में ट्रांसफर करना था। इसमें गैर-मान्यता प्राप्त मदरसों के साथ-साथ सरकारी सहायता प्राप्त मदरसों में पढ़ने वाले गैर-मुस्लिम स्टूडेंट्स शामिल हैं। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार, NCPCR और सभी राज्यों को नोटिस जारी कर 4 हफ्ते के भीतर जवाब मांगा है। पूरी खबर यहां पढ़ें…
7. हिजबुल्लाह के बैंकों पर इजराइल की एयर स्ट्राइक, यहीं से लड़ाकों को सैलरी मिलती थी
लेबनान की राजधानी बेरूत के दक्षिणी इलाके में इजराइली सेना ने बैंक पर हमला किया।
इजराइल ने लेबनान की राजधानी बेरूत में हिजबुल्लाह से जुड़े बैंकों की 15 इमारतों पर हमला किया। अल-कर्द अल-हसन एसोसिएशन हिजबुल्लाह के मेंबर्स को इंट्रेस्ट फ्री लोन मुहैया कराता है। इसी से हिजबुल्लाह अपने लड़ाकों को सैलरी देता है। सितंबर-अक्टूबर में इजराइली हमलों में 1,800 से ज्यादा लेबनानी मारे जा चुके हैं।
हिजबुल्लाह का डिप्टी कमांडर ईरान भागा: हिजबुल्लाह का डिप्टी सेक्रेटरी जनरल नईम कासिम लेबनान से ईरान भाग गया है। कासिम 5 अक्टूबर को ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अरघची के प्लेन से रवाना हुआ। ईरान को डर था कि इजराइल हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की तरह नईम कासिम को भी मार देगा। पूरी खबर यहां पढ़ें…
आज का कार्टून By मंसूर नकवी…
कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…
- नेशनल: फारूक बोले- कश्मीर कभी पाकिस्तान का हिस्सा नहीं बनेगा: पड़ोसी आतंकी हमले रोके तभी बातचीत; कल गांदरबल में 7 लोगों की टारगेट किलिंग हुई (पढ़ें पूरी खबर)
- नेशनल: संविधान प्रस्तावना से सोशलिस्ट और सेक्युलर शब्द हटाने की मांग: सुप्रीम कोर्ट ने याचिका लगाने वालों से कहा- क्या आप नहीं चाहते इंडिया सेक्युलर रहे (पढ़ें पूरी खबर)
- पॉलिटिक्स: झारखंड चुनाव के लिए कांग्रेस की पहली लिस्ट: 21 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान, जामताड़ा से इरफान अंसारी, रामगढ़ से ममता देवी को टिकट (पढ़ें पूरी खबर)
- नेशनल: कोलकाता रेप-मर्डर केस, जूनियर डॉक्टर्स ने भूख हड़ताल खत्म की: मंगलवार को होने वाली हेल्थ स्ट्राइक भी कैंसिल, CM ममता से मीटिंग के बाद फैसला (पढ़ें पूरी खबर)
- नेशनल: PWD बोला-केजरीवाल के घर में ₹5.6 करोड़ के 80 पर्दे: ₹15 करोड़ की सैनेटरी फिटिंग, भाजपा बोली- ₹12 लाख का स्मार्ट टॉयलेट गायब (पढ़ें पूरी खबर)
- इंटरनेशनल: कनाडा में भारत के पूर्व हाईकमिश्नर बोले- ट्रूडो खालिस्तान समर्थक: खालिस्तानी आतंकी कनाडा की जमीन से भारत के खिलाफ काम कर रहे हैं (पढ़ें पूरी खबर)
- डिप्लोमेसी: रूस बोला- भारत और चीन के साथ तिकड़ी मजबूत: दुनिया की ताकत एशिया में शिफ्ट हो रही; इस साल BRICS में शामिल होंगे 4 नए देश (पढ़ें पूरी खबर)
- नेशनल: संजय राउत बोले- MVA में 210 सीटों पर सहमति: कांग्रेस नेता ने कहा था- कुछ सीटों पर उद्धव गुट से विवाद; 7 सीटों पर अनबन (पढ़ें पूरी खबर)
- दिल्ली स्कूल ब्लास्ट: पॉलीथिन में विस्फोटक रखा था: 1 फीट गहरे गड्ढे में छिपाकर कचरे से ढंका; NSG समेत 4 सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुटीं (पढ़ें पूरी खबर)
- नेशनल: गुजरात यूनिवर्सिटी मानहानि केस में केजरीवाल की याचिका खारिज: समन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे, PM मोदी की डिग्री को फर्जी बताया था (पढ़ें पूरी खबर)
- इंटरनेशनल: ऑस्ट्रेलिया की संसद में किंग चार्ल्स के खिलाफ नारेबाजी: सांसद बोलीं- आप राजा नहीं हमारे लोगों के हत्यारे; ब्रिटेन का किंग बनने के बाद पहला विदेशी दौरा (पढ़ें पूरी खबर)
अब खबर हटके…
सबसे ज्यादा डॉग्स के साथ टहलने का रिकॉर्ड
कनाडा के रूडी ने बताया कि गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मकसद डॉग एडॉप्शन को बढ़ावा देना था।
कनाडा के एक शख्स ने सबसे ज्यादा डॉग्स के साथ टहलने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। मिशेल रुडी ने 38 डॉग्स के साथ 0.6 मील यानी करीब एक किलोमीटर तक वॉक किया। इससे पहले यह रिकॉर्ड साउथ कोरिया के एक शख्स के नाम था, जिसने 36 डॉग्स के साथ वॉक किया था।
भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…
- मंडे मेगा स्टोरी- बीजेपी से चुनाव कैसे हारती है कांग्रेस: हरियाणा, MP और छत्तीसगढ़ की इन 8 गलतियों से महाराष्ट्र में भी बिगड़ेगा खेल
- सेहतनामा- 74 करोड़ भारतीयों को फाइलेरिया का खतरा: 3.1 करोड़ लोग संक्रमित, डॉक्टर से जानिए इसके लक्षण, कैसे करें बचाव
- मुस्लिम ही नहीं, ईसाई-द्रूस भी हिजबुल्लाह के सपोर्टर: लोग बोले- इजराइल आतंकी देश, लोगों को मार रहा; अब जंग खत्म हो
- 3 साल से किराए के प्लेन में उड़ रहे MP के मुख्यमंत्री: हर महीने 3 करोड़ खर्च, रनवे पर दो घंटे खड़ा रहा तो भी 6 लाख रुपए किराया
- कभी दोस्त और गुरु-चेला थे ये नेता,अब धुर विरोधी: बेनीवाल के हमराज रहे डांगा बने बड़ी चुनौती, उपचुनाव वाली सीटों पर चर्चा में ये सियासी अदावतें
- पॉजिटिव स्टोरी-पराली, गेहूं, गन्ने के छिलके से फर्नीचर बोर्ड: लंदन से लौटकर गांव में लगाई फैक्ट्री; लोगों ने कहा- विदेश से आकर भूसा ढो रहा
इन करेंट अफेयर्स के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…
[ad_2]
Source link