[ad_1]
अनाज मंडी में सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी ने सुनी किसानों की समस्याएं।
सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी ने तोशाम और जुई की अनाज मंडियों का दौरा कर बाजरे, मूंग व कपास धान खरीद प्रक्रिया का जायजा लिया। उन्होंने आढ़तियों, किसानों व मजदूरों की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए।
.
श्रुति चौधरी ने कहा कि किसान को अनाज मंडियों में अपनी फसल बेचने में कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि फसल की खरीद कर शीघ्रता से उठान करवाने व मंडियों की साफ सफाई को भी सुनिश्चित करें।
सुविधाओं की बारीकी से समीक्षा की
सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी ने मंडियों में फसल की आवक, उठान कार्य, सुविधाओं की बारीकी से समीक्षा की। उन्होंने आढतियों, किसानों व मंडी में काम करने वाले मजदूरों से भी बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनी।
उन्होंने कहा कि निर्धारित समय सीमा में किसानों की फसल का भुगतान भी सुनिश्चित किया जाए। अधिकारी अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का सही निर्वहन करें। खरीद प्रक्रिया की मोनिटरिंग निरंतर करते रहे।
मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के दिए निर्देश
उन्होंने मंडी में सफाई व्यवस्था व अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने आढ़तियों को कहा कि वे खरीद प्रक्रिया में अपना पूरा सहयोग दे ताकि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। ऐसी व्यवस्था की जाए, ताकि किसानों को कोई परेशानी के सामना नहीं करना पड़े।
उन्होंने गेट पास, पेयजल, शौचालय, स्वच्छता आदि की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मंडी में आने वाले किसानों को किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा बरसात आने की स्थिति में फसल के खराब से बचाव के पुख्ता प्रबंध किए जाएं। मंडियों में पर्याप्त मात्रा में बारदाना की व्यवस्था की जाए।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर एसडीएम अश्वर सिंह नैन, डीएसपी दलीप सिंह,तहसीलदार अशोक कुमार, बीडीपीओ विनोद सांगवान, डीएमईओ श्यामसुन्दर गुप्ता, सचिव सुदेश श्योराण व अनिल कुमार, पूर्व चेयरमैन शीशराम गोलागढ़, एडवोकेट हरि सिंह सांगवान, रामप्रताप शर्मा, कृष्ण लेघां, किसान, कार्यकर्ता तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
[ad_2]
Source link