राजेश तिवारी/अजित सिंह (संवाददाता)
ओबरा/ सोनभद्र – शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज ओबरा नगर में मिशन शक्ति फेज-5 कार्यक्रम के तहत नारी सुरक्षा एवं सम्मान के विषय में महिलाओं एवं बालिकाओं को
जागरूक किया गया।ओबरा क्षेत्राधिकारी हर्ष पांडेय ने ओबरा नगर में आयोजित में कहा कि हमारी सबसे बड़ी ताकत अपराधों के खिलाफ आवाज उठाना है।मिशन शक्ति का मुख्य उद्देश्य महिलाओं एवं लड़कियों को उनके सम्मान एवं सुरक्षा के लिए मानसिक रूप से मजबूत, मुखर एवं तत्पर होकर आवाज उठाने के लिए तैयार करना है।इसी क्रम में उन्होंने यह भी कहा कि इसमें पीड़िता के नाम को पुलिस गोपनीय रखती है।अतःनिर्भीक होकर अपराधों के खिलाफ पुलिस में शिकायत
दर्ज करे।1090, 181, 1098, 1930, 1076, 102, लेख महिलाओं हेतु आपातकालीन सेवा में 108, 112 लगाए गये हैं ।पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर है।शासन व सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा एवं सम्मान के लिए चलाए जा रहे विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों और सरकारी योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षक, शिक्षिकाएं व छात्र छात्राओं के आलावा ओबरा क्षेत्राधिकारी हर्ष पांडेय ओबरा थाना प्रभारी राजेश सिंह, शंभू नाथ,पंकज पाल,साक्षी,प्रीतू कांस्टेबल उपस्थित रहे।