[ad_1]
दिल्ली के सदर बाजार में भीड़ को नियंत्रित करने और सुरक्षा के चलते, मालवाहक वाहनों में लोडिंग-अनलोडिंग का समय निर्धारित किया गया है। कुतुब रोड और अन्य मार्गों पर दोपहर 12 से रात 8 बजे तक…
नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली के सबसे व्यस्त सदर बाजार में भीड़ को नियंत्रित करने और सुरक्षा के चलते अब मालवाहक वाहनों में लोडिंग- अनलोडिंग का समय तय कर दिया गया है। सदर बाजार के कुतुब रोड समेत कई अन्य रोड पर दोपहर 12 से रात आठ बजे तक न तो सामान की लोडिंग होगी और न ही अनलोडिंग करा सकेंगे। इसके लिए पुलिस ने सोमवार को सभी दुकानदारों को जानकारी दे दी है। पुलिस के मुताबिक, कुतुब रोड और एमसीडी पार्किंग, नाला रोड पर भीड़ ज्यादा रहती है। कुतुब रोड पर ही मेट्रो कॉरिडोर के निर्माण का काम भी चल रहा इै। इसकी वजह से सबसे ज्यादा जाम भी इन्हीं मार्गों पर लगता है। पुलिस का कहना है कि सुरक्षा के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है। इससे पहले बीते शुक्रवार को डीसीपी नॉर्थ राजा बंठिया और विशेष आयुक्त रविंद्र यादव ने सदर बाजार के व्यापारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा के लिए प्लान तैयार किया है। फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश यादव ने बताया कि सदर बाजार के कई मार्गों पर वन-वे ट्रैफिक किया गया है। सिर्फ बुजुर्ग दुकानदारों को दुकान तक पहुंचाने के लिए रिक्शा जा सकेगा। उन्होंने बताया कि सदर बाजार में कई प्रवेश द्वार पर सुरक्षा बढ़ाई है।
[ad_2]
Source link