[ad_1]
मुंबई. बाबा सिद्दीकी मौत से बॉलीवुड और मुंबई में डर का माहौल बना हुआ है. बाबा सिद्दीकी सलमान खान के काफी करीबी थे. बाबा के मर्डर के बाद सलमान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इस बीच उनकी एक्स गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस सोमी अली लगातार लॉरेंस बिश्नोई से बात करने की अपील कर रही हैं. वह सलमान और लॉरेंस बिश्नोई के बीच शांति करवा कर दुश्मनी खत्म करवाना चाहती हैं. लेकिन एक लेटेस्ट इंटरव्यू में उन्होंने चौंकाने वाला खुलासा कर दिया है. यह खुलासा उस वक्त है, जब उन्होंने सलमान से काले हिरण के शिकार मामले में बात की थी.
सोमी अली ने दावा किया कि सलमान बिश्नोई समुदाय के लिए काले हिरण के इम्पोर्टेंस को नहीं जानते थे. सोमी ने यह भी कहा कि उन्हें शिकार के दिन सलमान के साथ जाना था, लेकिन सलमान ने उन्हें रोक दिया क्योंकि उन्हें लगा कि वह शिकार को भगा देंगी. सोमी ने इंडिया टुडे से कहा, “सलमान को किसी ऐसी चीज के लिए माफी क्यों मांगनी चाहिए, जिसके बारे में उन्हें पता ही नहीं है?”
सोमी अली ने कहा, “यह अनजाने में कुछ करने जैसा है और इसके लिए माफी मांगने के लिए क्यों मजबूर होना. इसका कोई मतलब नहीं है. यह अहंकार की बात नहीं है. लोग कहते हैं कि सलमान बहुत घमंडी हैं और उनका रुतबा है. आज मेरा उनसे या उनके परिवार से कोई लेना-देना नहीं है. मैं बस यह नहीं चाहती कि बॉलीवुड या हॉलीवुड में किसी की हत्या हो. हिंसा कभी भी इसका जवाब नहीं है.”
सोमी अली ने कहा, “बिश्नोई समाज को यह समझने की ज़रूरत है कि सलमान को नहीं पता था. उसने मुझसे कहा कि उसे कुछ नहीं पता. यह बेतुका है. मैं आपको विश्वास दिला सकती हूं कि सलमान को नहीं पता था कि बिश्नोई समाज काले हिरणों की पूजा करता है. मैं आउटडोर शूटिंग के दौरान कई बार सलमान के साथ शिकार पर गई हूं. 1998 की शूटिंग के दौरान, वह मुझे साथ नहीं ले गया क्योंकि उसने कहा था कि ‘तुम जानबूझ कर शिकार करोगी और जानवर भागने लगेंगे’.”
सोमी अली ने कहा कि वह अभी भी लॉरेंस बिश्नोई से किसी दिन बात करना चाहती है ताकि उनकी मानसिकता को समझ सके. उन्होंने कहा कि वह नवंबर में भारत आएंगी और उनसे बात करने का कोई तरीका खोजने की कोशिश करेंगी. सोमी सलमान और उनकी फैमिली के लिए चिंता जताई. उन्होंने कहा कि सलमान के लिए उनके मन में कोई फीलिंग नहीं है. मैं उनके साथ फिर नहीं जुड़ना चाहती.
Tags: Bollywood news, Salman khan
FIRST PUBLISHED : October 21, 2024, 14:41 IST
[ad_2]
Source link