[ad_1]
लिधौरा के स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के अभाव में हुई बुजुर्ग की मौत
टीकमगढ़ के नगर परिषद लिधौरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के अभाव में एक बुजुर्ग की मौत का मामला सामने आया है। घटना के बाद बुजुर्ग के परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया। उन्होंने शव ले जाने से मना कर दिया। जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुं
.
डॉक्टर की अनुपस्थिति पर उठे सवाल
लिधौरा थाना प्रभारी जीएस बाजपेयी ने बताया कि रविवार रात करीब 9 बजे 60 वर्षीय पंचम जोशी को लेकर उनके परिजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे थे। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में डॉक्टर न होने के कारण इलाज के अभाव में मरीज ने दम तोड़ दिया। विरोध में परिजनों ने नाराजगी जता कर हंगामा किया।
पुलिस ने परिजनों को समझा कर शांत कराया मामला
इमरजेंसी ड्यूटी पर नहीं था कोई भी डॉक्टर
परिजनों ने बताया कि डॉक्टर न होने की स्थिति में पंचम को इलाज नहीं मिल पाया। परिजन लगातार डॉक्टर को बुलाने की मांग करते रहे, लेकिन कोई डॉक्टर स्वास्थ्य केंद्र में उपस्थित नहीं था। जबकि लिधौरा स्वास्थ्य केंद्र में दो डॉक्टरों की पदस्थापना है। इमरजेंसी ड्यूटी पर कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था। मरीज के साथ आए कुछ लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। परिजनों का हंगामा देख पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया गया।
पहले भी हो चुके इस तरह के मामले
स्थानीय सुरेंद्र कुशवाहा ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र में यह पहली घटना नहीं है। इसके पहले भी कई घटनाएं घट चुकी हैं, इसके बावजूद प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है। रात के समय अक्सर डॉक्टर नदारद रहते हैं। कई बार शिकायत दर्ज कराई गई, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा है।
[ad_2]
Source link