[ad_1]
मेन बाजार अतिक्रमण की भरमार से भरा हुआ।
हरियाणा के सिरसा जिले में त्योहार का सीजन आते ही रानियां शहर में अतिक्रमण की भरमार दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। मुख्य बाजार के अलावा नकोड़ा बाजार बीडीपीओ रोड़ अतिक्रमण की चपेट में आया हुआ है। अतिक्रमण के कारण राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना प
.
ऐलनाबाद सचिव को अतिरिक्त कार्यभार
यहां तक कि नगर पालिका के सचिव का पद रिक्त होने के कारण ऐलनाबाद के सचिव को अतिरिक्त कार्य भार सौंपा गया है । जानकारी के अनुसार त्योहार का सीजन शुरू हो रहा है। इस दौरान रानियां शहर में अनेक दुकानदार अपनी दुकानों के आगे फुटपाथ पर 5 से 6 फीट तक सामान सजा कर रखे हुए हैं। सड़कों पर अतिक्रमण होने के कारण वाहन चालकों के अलावा राहगीरों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
बाजार में जाम की स्थिति, लोग परेशान
कई वाहन चालक अपनी गाड़ियों को मेन बाजार में खड़ी करके खरीदारी करने में लग जाते हैं, जिन्हें लंबा समय लग जाता है। इस दौरान अन्य वाहनों के आवागमन पर भारी परेशानी हो रही है। बाजार में वाहनों की लंबी लाइनें लग जाती है। बाजार में जाम की स्थिति होने के कारण लोग परेशान है। वाहनों की लाइनों को हटाने के लिए नगर पालिका और पुलिस प्रशासन के पास किसी प्रकार का इंतजाम नहीं है।
ट्रैफिक इंचार्ज का पद नाम मात्र
रानियां पुलिस में ट्रैफिक इंचार्ज का पद नाम मात्र का ही है, जो कि कभी कभार देखने को मिलता है और न ही लापरवाह वाहन चालकों के चालान काटे जा रहे है। बाजार में ऐसा लग रहा है कि पिछले लंबे समय से ट्रैफिक इंचार्ज की पोस्ट ही खत्म कर दी हो। शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को कंट्रोल करने के लिए कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं है, जाम की स्थिति से निपटने के लिए लोग पूरे दिन परेशान रहते हैं।
आदेशों की सरेआम उड़ा रहे धज्जियां
शहर के कई दुकानदारों का कहना है कि कुछ दुकानदार ऐसे हैं, जो सरकार के आदेशों की सरेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं, वह अपनी दुकानों के आगे सड़क पर सामान सजा कर रख देते हैं, जबकि कुछ दुकानदार ऐसे भी है, जो अपनी दुकानों से बाहर 1 इंच भी अतिक्रमण नहीं करते। व्यापार मंडल प्रधान सुभाष सलूजा का कहना है कि प्रत्येक दुकानदार सरकार के नियमों की पालना करते हुए अतिक्रमण को बढ़वाने दें।
दुकानदारों पर भी हो कार्रवाई
सड़कों पर सामान सजाने से बिक्री का कोई प्रभाव नहीं पड़ता। उन्होंने कहा कि जिन ग्राहकों ने सामान खरीदना है, वे गलियों में स्थित दुकानों पर जाकर खरीदारी कर रहे हैं। व्यापार मंडल के युवा प्रधान सोनू ग्रोवर ने कहा कि जो दुकानदार अतिक्रमण को बढ़ावा दे रहे हैं और वह नियमों की पालना नहीं कर रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।
[ad_2]
Source link