[ad_1]
हजारीबाग के इचाक स्थित आसिया गांव के पश्चिम टोला में बकाया पैसे मांगने गए युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची गश्ती पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू और मृत 22 वर्षीय राहुल कुमार का मोबाइल बरामद कर लिया है। साथ ही गोविंद प्रसाद मेहता के 25 वर्षीय पुत्र अरविंद कुमार को हत्या के आरोप में मौका-ए-वारदात से गिरफ्तार कर लिया। घटना को लेकर आसिया गांव में रविवार को शोक व्याप्त रहा।
मृतक के चाचा अशोक प्रसाद मेहता ने बताया कि रविवार को दोपहर बाद 3.30 बजे असिया गांव के पश्चिम टोला पीपल पेड़ के पास जुए का खेल चल रहा था। आरोपी अरविंद ने जुए में पैसे जीते थे। जब छोटेलाल प्रसाद मेहता के पुत्र राहुल कुमार को यह जानकारी मिली तो वह अरविंद पर अपना बकाया 8200 रुपये लेने जुए के अड्डे पर पहुंच गया।
बकाया मांगने के दौरान दोनों के बीच बहस हो गई। इसके बाद अरविंद अपने घर से चाकू लेकर आ गया। फिर राहुल से मारपीट होने लगी। इसके बाद अरविंद ने राहुल को पटक कर उसके पेट में चाकू से वार कर दिया। इसके बाद उसे गंभीर अवस्था में इलाज के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मां का इलाज कराने गए थे पिता, इधर बेटे की हत्या
इचाक में राहुल की हत्या उस समय हो गयी जब वह अपने घर में अकेला था। राहुल के माता-पिता इलाज के लिए बेंगलुरु गए हुए हैं राहुल की मां कविता देवी पेट के बीमारी से ग्रसित है। उनका इलाज बेंगलुरु से के एक अस्पताल से चल रहा है जिसकी रूटीन जांच के लिए पिता छोटेलाल प्रसाद मेहता और मां कविता वहीं हुए हैं। राहुल का बड़ा भाई सोनू कुमार दिल्ली में रहकर पढ़ाई कर रहा है। उसे भी घटना की सूचना दी गई है राहुल घर में अकेला रह रहा था। उसने दशहरा से पहले बोधी बागी चौक पर कपड़ा की दुकान खोली थी।
[ad_2]
Source link