[ad_1]
हरियाणा के हिसार जिले के बरवाला क्षेत्र में पुलिस ने गांव पाबड़ा में एक लड़की संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने पर परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज किया है। मामले की जांच शुरू करके लापता लड़की की तलाश शुरू कर दी है।
.
बिना बताए कहीं चली गई
बरवाला पुलिस को दी शिकायत में गांव पाबड़ा निवासी राजू ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ गांव पाबड़ा में ही रहता है तथा शिक्षा विभाग में गांव के ही सरकारी स्कूल में अध्यापक के पद पर कार्यरत है। उसके दो बच्चे हैं, एक लड़का व एक लड़की है। लड़का चंडीगढ पुलिस में नौकरी करता है। उनकी बेटी एकता 18 अक्टूबर को दोपहर लगभग 1 बजे गांव पाबड़ा से किसी को बिना बताए कहीं चली गई।
किसी ने कहीं छुपा रखा हो
उन्होंने अपनी बेटी की आस पड़ोस में काफी तलाश की, लेकिन उन्हें नहीं मिली। उन्होंने बताया कि जानकारी मिली कि लड़की एकता गांव से सफेद रंग की रिटिज गाड़ी में गई है। हो सकता है मेरी लड़की को किसी ने कही पर छुपा कर रखा हो। इसलिए मेरी लड़की की तलाश करके मेरी लड़की को बरामद करवाया जाए।
पुलिस ने तलाश की शुरू
हुलिया- रंग गोरा, गोल चेहरा, मजबूत जिस्म, कद 5-6, उम्र 21 साल, लाल रंग की टी शर्ट व काले रंग की लोअर, पांव में हवाई चप्पल पहने हुए है। उन्होंने कहा कि हमें शक है कि हमारी लड़की को ले जाने में अनिल पुत्र रामभगत वासी पाबड़ा का हाथ हो सकता है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है और लापता हुई लड़की की तलाश शुरू कर दी है।
[ad_2]
Source link