[ad_1]
- Hindi News
- National
- Dainik Bhaskar Morning News Brief; Maharashtra BJP Candidates List | Devendra Fadnavis
1 घंटे पहलेलेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटर
- कॉपी लिंक
नमस्कार,
कल की बड़ी खबर महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से जुड़ी रही। एक खबर जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले की रही, जिसमें एक डॉक्टर समेत 7 लोगों की मौत हुई है।
लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…
- इलाहाबाद हाई कोर्ट ने UP के मदरसा एक्ट को असंवैधानिक घोषित किया था। इस फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।
- दिल्ली कोचिंग सेंटर में 3 सिविल एस्पिरेंट्स की मौत के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।
अब कल की बड़ी खबरें…
1. महाराष्ट्र भाजपा की 99 कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट; 10 SC-ST, 13 महिलाएं , 3 निर्दलियों को भी टिकट
NCP (SP) प्रमुख शरद पवार ने 17 अक्टूबर को कहा था कि महाविकास आघाडी (MVA) में 288 विधानसभा सीटों में से 200 सीट पर आम सहमति बन चुकी है। (फाइल)
भाजपा ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 99 कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट जारी की। इनमें 6 सीटें ST और 4 सीटें SC के लिए हैं। 13 सीटों पर महिलाओं को टिकट दिया गया है। 10 कैंडिडेट्स पहली बार चुनाव लड़ेंगे। 3 डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस नागपुर दक्षिण-पश्चिम से, महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले कामठी से लड़ेंगे। BJP ने मौजूदा 3 निर्दलीय विधायकों को भी टिकट दिया है।
कांग्रेस की पहली लिस्ट आज आ सकती है: आज शाम 5 बजे महाराष्ट्र कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक होगी। इसके बाद कांग्रेस अपने कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट जारी कर सकती है। महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों पर 20 नवंबर को सिंगल फेज में वोटिंग है। नतीजे 23 नवंबर को आएंगे। पूरी खबर यहां पढ़ें…
2. जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में आतंकी हमला, 7 लोगों की मौत; ये CM अब्दुल्ला का विधानसभा क्षेत्र
यह गांदरबल के गगनगीर इलाके में आतंकी हमले के बाद की तस्वीर है।
जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले के गगनगीर इलाके में आतंकियों ने गैर-स्थानीय लोगों पर हमला कर दिया। इसमें डॉक्टर समेत 7 लोगों की मौत हो गई, 5 मजदूर घायल हैं। सभी टनल साइट पर काम कर रहे थे। गांदरबल विधानसभा से CM उमर अब्दुल्ला विधायक हैं। अब्दुल्ला ने कहा, ‘हमले की कड़ी निंदा करता हूं।’ गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘ इस घिनौने हमले में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।’
अक्टूबर में ऐसा दूसरा मामला: 16 अक्टूबर को शोपियां में आतंकियों ने गैर-स्थानीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी। आर्टिकल 370 हटने के बाद से ही कश्मीर में टारगेट किलिंग की घटनाएं बढ़ी हैं, जिसमें खास तौर पर आतंकियों ने कश्मीरी पंडितों, प्रवासी कामगारों को निशाना बनाया जाता है। पूरी खबर यहां पढ़ें…
3. PM ने 5 राज्यों के 7 एयरपोर्ट प्रोजेक्ट्स इनॉग्रेट किए, इनमें 3 नए एयरपोर्ट, ₹6100 करोड़ खर्च होंगे
PM मोदी ने वाराणसी से वर्चुअली 5 राज्यों के एयरपोर्ट प्रोजेक्ट का शिलान्यास-उद्घाटन किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 राज्यों के 7 एयरपोर्ट प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इनकी लागत ₹6100 करोड़ है। इनमें यूपी के सहारनपुर, मध्य प्रदेश के रीवा और छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में नए एयरपोर्ट का उद्घाटन भी शामिल है। तीनों एयरपोर्ट के शुरू होने से पैसेंजर कैपेसिटी सालाना 2.3 करोड़ बढ़ जाएगी
मोदी बोले- अब देश में 150 से ज्यादा एयरपोर्ट: PM मोदी ने कहा, ‘2014 में हमारे देश में सिर्फ 70 एयरपोर्ट थे। आज 150 से ज्यादा एयरपोर्ट हैं। जो पुराने एयरपोर्ट हैं, हम उन्हें भी रिनोवेट कर रहे हैं। पिछले साल देश में एक दर्जन से अधिक एयरपोर्ट पर नई सुविधाओं का निर्माण हुआ। मतलब हर महीने एक। इनमें अलीगढ़, मुरादाबाद, श्रावस्ती और चित्रकूट एयरपोर्ट शामिल हैं।’ पूरी खबर यहां पढ़ें…
4. 25 फ्लाइट में बम की धमकी, इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी; केंद्र ने DGCA चीफ को हटाया रविवार को 25 फ्लाइट्स में बम रखे होने की धमकी के बाद इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। ऐसा लगातार 7वें दिन हुआ। इस बीच केंद्र सरकार ने DGCA चीफ विक्रम देव दत्त को पद से हटाकर कोयला मंत्रालय में सचिव बनाया है। गृह मंत्रालय ने सिविल एविएशन मिनिस्ट्री और ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी से डिटेल्ड रिपोर्ट मांगी है। CISF, NIA और IB को भी रिपोर्ट देने को कहा गया है।
एक X अकाउंट से 46 धमकियां: एक X अकाउंट ने 2 दो दिन में 46 फ्लाइट्स को बम की धमकी दी है। इस अकाउंट से शुक्रवार को 12 और शनिवार को 34 फ्लाइट्स को धमकी दी गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सभी साइबर यूनिट्स को धमकी देने वाले सोशल मीडिया अकाउंट्स को ट्रैक करने का निर्देश दिया गया है। इनमें से ज्यादातर अकाउंट विदेश से ऑपरेट हो रहे हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें…
5. भारत 36 साल बाद घर में न्यूजीलैंड से टेस्ट हारा, पहली पारी में 46 रन पर सिमट गई थी टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट में भारत 8 विकेट से हार गया। टीम 36 साल के बाद कीवियों के खिलाफ अपने घर में हारी है। भारतीय टीम ने जीत के लिए 107 रन का टारगेट दिया था, जिसे न्यूजीलैंड ने 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम इंडिया दूसरी पारी में 462 रन पर ऑलआउट हो गई। न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 402 और इंडिया ने 46 रन बनाए थे।
इस हार के बाद टीम इंडिया 3 मैचों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई है। सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे में 24 से 28 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा।
WTC पॉइंट्स टेबल…इंडिया हार के बावजूद टॉप पर, न्यूजीलैंड चौथे नंबर पर आया..
6. अमेरिका से इजराइल की खुफिया जानकारी लीक; हमास चीफ सिनवार का नया वीडियो सामने आया
वीडियो में सिनवार परिवार के साथ सुरंग में जाता दिखाई दिया।
अमेरिका से इजराइल के सीक्रेट डॉक्यूमेंट्स टेलीग्राम पर लीक हो गए हैं। CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, डॉक्यूमेंट्स में ईरान पर हमले की प्लानिंग थी। 1 अक्टूबर को ईरानी स्ट्राइक के बाद इजराइल ने पलटवार की बात कही थी। उधर, इजराइली आर्मी ने हमास चीफ याह्या सिनवार का नया वीडियो रिलीज किया है। 6 अक्टूबर 2023 के इस वीडियो में सिनवार पत्नी और बच्चों के साथ सुरंग में जाता दिख रहा है।
ड्रोन अटैक के जवाब में इजराइल का बेरूत पर हमला: इजराइली PM बेंजामिन नेतन्याहू के घर पर 19 अक्टूबर को हुए ड्रोन अटैक के बाद इजराइल ने लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमला किया है। इजराइली सेना ने लेबनान की राजधानी बेरूत के दाहियेह इलाके को तुरंत खाली करने के लिए कहा है। पूरी खबर यहां पढ़ें…
7. न्यूजीलैंड ने पहली बार विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप जीता, साउथ अफ्रीका को फाइनल में 32 रन से हराया
विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी के साथ जश्न मनाती न्यूजीलैंड टीम।
न्यूजीलैंड ने पहली बार विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है। टीम ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए फाइनल में साउथ अफ्रीका को 32 रन से हराया। न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 158 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीका 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 126 रन ही बना सकी।
मैच के हाईलाइट्स: न्यूजीलैंड के लिए अमेलिया केर ने 43 रन बनाए और 3 विकेट भी लिए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। ब्रुक हैलीडे 38 और सूजी बेट्स ने 32 रन बनाए। साउथ अफ्रीका के लिए नॉनकुलुलेको म्लाबा ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए। क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लार्क और अयाबोंगा खाका को 1-1 विकेट मिला। सा. अफ्रीका से कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट और तजमिन ब्रिट्स ने पहले विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी की। पूरी खबर यहां पढ़ें…
आज का कार्टून By मंसूर नकवी…
कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…
- नेशनल: दिल्ली में CRPF स्कूल के पास ब्लास्ट: फोरेंसिक एक्सपर्ट बोले- क्रूड बम जैसा मटेरियल; NIA-NSG की टीम पहुंची, गृह मंत्रालय ने रिपोर्ट मांगी (पढ़ें पूरी खबर)
- क्राइम: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में 10वीं गिरफ्तारी: नवी मुंबई से भगवंत सिंह पकड़ा गया, मर्डर के लिए हथियार लेकर उदयपुर से मुंबई पहुंचा था (पढ़ें पूरी खबर)
- यूपी: बहराइच में बुलडोजर एक्शन पर लखनऊ हाईकोर्ट की रोक:जवाब देने के लिए 15 दिन का समय दिया, सुप्रीम कोर्ट भी पहुंचा मामला (पढ़ें पूरी खबर)
- नेशनल: कोलकाता रेप-मर्डर, ममता की डॉक्टरों से अपील- अनशन खत्म करें: सभी लोगों को एक साथ नहीं हटा सकते, राजनीति से ऊपर उठकर काम पर लौटें (पढ़ें पूरी खबर)
- दिल्ली: AAP बोली-भाजपा UP से यमुना में गंदा पानी छोड़ रही: BJP ने कहा- 1 हजार करोड़ प्रदूषण टैक्स कलेक्ट किया था, उसका क्या हुआ (पढ़ें पूरी खबर)
- बॉलीवुड: एकता कपूर और उनकी मां पर POCSO एक्ट में केस: वेब सीरीज ‘गंदी बात’ में नाबालिग लड़कियों के आपत्तिजनक सीन्स फिल्माने का आरोप (पढ़ें पूरी खबर)
अब खबर हटके…
पहली बार रोबोट की बनाई पेंटिंग नीलाम होगी
रोबोट की बनाई पेंटिंग पहली बार नीलाम होने वाली है। ह्यूमनॉइड रोबोट आर्टिस्ट ऐ-दा ने कंप्यूटर साइंटिस्ट एलेन ट्यूरिंग की तस्वीर बनाई है, जो 1 करोड़ 90 लाख रुपए तक में बिक सकती है। लंदन के सोथबी नीलामी घर में 31 अक्टूबर से पेंटिंग के लिए बोली लगेगी।
भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…
- बेटा नई कार लेने गया था, उसे पीट-पीटकर मार दिया: मां बोलीं- बचाने के लिए उसके ऊपर लेट गई, लेकिन भीड़ नहीं रुकी
- रिया-एल्विश के ऐड देख एप डाउनलोड किया, फ्रॉड निकला: आरती बोलीं- मेरे 14 लाख डूबे, 30 हजार लोगों के 500 करोड़ फंसे
- शॉपिंग-डिनर करवाया, फिर हत्या की: मॉडल खुशी धर्म बदलकर मुस्लिम BF के साथ लिव-इन में थीं, ऐशोआराम के लिए गोद लेने वालों को ठुकराया
- सेहतनामा- राजस्थान में गलघोंटू बीमारी डिप्थीरिया का कहर: 20 दिन में 8 बच्चों की मौत, WHO की टीम पहुंची, जानें क्या है ये बीमारी
- संडे जज्बात- थिएटर आर्टिस्ट हूं, लोग नचनिया कहकर चिढ़ाते हैं: पापा ने कहा- नाटक छोड़ दो वर्ना तुझे घर से निकाल दूंगा
- CDS पास करके CRPF कमांडेंट बना, फिर अमेरिका का मोस्टवांटेड: पिता BSF में थे, भाई पुलिस में; गांव वाले बोले- उसकी पत्नी-बच्ची का पता नहीं
- मेगा एंपायर- 75 हजार करोड़ की कंपनी है कल्याण ज्वेलर्स: दादा पुजारी, पिता ने कपड़े बेचे; आज देशभर में 250 से ज्यादा शोरूम
आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…
[ad_2]
Source link