[ad_1]
गिर्वा ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय (सीबीईईओ) में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक वरिष्ठ लिपिक (यूडीसी) का प्रमोशन हुए करीब डेढ़ माह बीत गया। इसके बावजूद पुराने ऑफिस का चार्ज संभाल रहे हैं। गाैर करने वाली बात यह है कि जिस पद पर प्रमोशन हु
.
दरअसल गिर्वा ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में वरिष्ठ लिपिक के पद पर कार्यरत आदित्य पांडे का 35 दिन पहले प्रमोशन हुआ था। उन्हें सहायक प्रशासनिक अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। साथ ही उनका तबादला सीबीईईओ कार्यालय से समग्र शिक्षा अभियान के अतिरिक्त परियोजना समन्वयक कार्यालय (एडीपीसी कार्यालय) में कर दिया गया। पांडे ने नई जगह पर ज्वाइनिंग भी दे दी। लेकिन, सीबीईईओ कार्यालय में उनके पास संस्थापना शाखा का जाे चार्ज था, उसे किसी अन्य कार्मिक को नहीं दिया। फिलहाल संस्थापना शाखा का चार्ज भी आदित्य पांडे संभाल रहे हैं।
ऐसे में सवाल खड़ा हाे गया है कि सीबीईईओ कार्यालय में इस दाैरान पांडे की ओर किए गए कार्याें की जिम्मेदारी काैन लेगा। क्याेंकि अधिकारिक रूप से अब उनके पास सीबीईईओ कार्यालय का चार्ज नहीं है और वह बिना किसी आदेश के दाे-दाे कार्यालय का कार्य नहीं कर सकते हैं। इसकी वजह से ब्लॉक के स्कूलों में कई बार कामाें को लेकर ऊहापोह की स्थिति भी है।
नियम- जिस दिन कार्यमुक्त, उसी दिन चार्ज किसी और को देना था, 12 दिन का समय होता है
शिक्षा विभाग में नियम है कि जिस दिन ऑफिस से रिलीव या कार्यमुक्त किया जाता है, उसी दिन चार्ज हैंडओवर और टेकओवर कर दिया जाता है। वैसे भी ऑर्डर आने के बाद चार्ज हैंडओवर और टेकओवर करने के लिए 12 से 15 दिन का समय मिलता है। ताकि कार्यमुक्त होने से पहले चार्ज संबंधित अधिकारी काे देकर ही रिलीव हों। दूसरी ओर नई जगह पर ज्वाइनिंग करने से पहले प्रमोशन, ट्रांसफर और रिलीविंग ऑर्डर देखने के बाद ही पदभार ग्रहण कराते हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि किस नियम के तहत सीबीईईओ कार्यालय से रिलीविंग ऑर्डर बिना चार्ज दे दिया गया।
आदित्य पांडे ने कहा- छुट्टी आ गई थी, इसलिए चार्ज नहीं दे पाया सहायक प्रशासनिक अधिकारी आदित्य पांडे का कहना है कि बीच में छुट्टी आ गई थी और कुछ अन्य कामाें में व्यस्त हाे गया था। इससे दूसरे काे चार्ज नहीं दे पाया। चार्ज साैंपने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। जल्द ही दे दिया जाएगा।
सीबीईईओ बाेले- उन्हें समय नहीं मिल पाया, आज देंगे चार्ज सीबीईईओ केबी भारद्वाज ने बताया कि आदित्य पांडे छुट्टी पर थे। इससे उन्हें समय नहीं मिल पाया। सोमवार को प्राथमिकता के साथ ड्यूटी के तौर बुलाकर चार्ज ले लिया जाएगा।
[ad_2]
Source link