[ad_1]
दुनियाभर में कई ऐसे लोग हैं, जो अपने अजीबोगरीब शारीरिक संरचना की वजह से चर्चा में रहते हैं. इनमें से किसी का जीभ दुनिया में सबसे बड़ा होता है, तो किसी का गाल. कोई लंबी टांगों की वजह से चर्चा में रहता है, तो कोई सबसे बड़ी नाक के कारण सुर्खियों में आ जाता है. वहीं, कोई पतली कमर की वजह से लोगों की जुबां पर छा जाता है. लेकिन कई बार शरीर की अजीब बनावट मुश्किलें भी पैदा करती हैं. आज हम आपको एक ऐसी ही महिला के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका नाम ग्रेसी बॉन (Gracie Bon) है. मध्य अमेरिकी देश पनामा की रहने वाली ग्रेसी ने बताया कि उनके पास निजी विमानों में यात्रा करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है. ग्रेसी का दावा है कि उसके सुडौल शरीर के कारण “एयरलाइंस कंपनियों ने उस पर प्रतिबंध लगा दिया है.”
दरअसल, ग्रेसी के शरीर की बनावट बेहद अजीबोगरीब है. पूरा शरीर तो बिल्कुल सही लगता है, लेकिन उनके कमर के नीचे का हिस्सा बहुत ज्यादा बड़ा है. उस खास हिस्से के बड़ा होने से वे किसी सामान्य हवाई जहाज की सीट में फिट नहीं बैठ पाती हैं. 27 साल की फैशन नोवा एंबेसडर ग्रेसी इंस्टाग्राम पर भी बहुत पॉपुलर हैं. अक्सर वे अपने वीडियोज शेयर करती हैं. यहां पर उन्हें 90 लाख से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. ग्रेसी ने बताया कि कमर्सियल फ्लाइट्स में जाने के दौरान वे एक सीट पर फिट नहीं बैठ पाती थीं. ऐसे में उन्हें दो से तीन सीटों को बुक करना पड़ता था. लेकिन अब उनका दावा है कि एयरलाइंस कंपनियों ने उन्हें बैन कर दिया है. ग्रेसी का कहना है कि यह मेरी गलती नहीं है कि मेरा बट इतना बड़ा है. कंपनियों को अपनी सीटों का साइज बड़ा करना चाहिए.
[ad_2]
Source link