[ad_1]
कस्बे में रविवार को एक दुकानदार को क्यूआर कोड लगाने के नाम पर बातों में उलझाकर दो युवकों ने 50 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिए और फरार हो गए। दुकानदार की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात जनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
.
पुलिस के अनुसार स्थानीय निवासी जुम्मा खान की कस्बे में दुकान है। रविवार को दिन में करीब 3 बजे दो युवक आए। उन्होंने स्वयं को फोन-पे की ओर से दुकान पर क्यूआर कोड लगाने वाला बताते हुए कोड बनाने के लिए कहा। इस पर जुम्मा खान तैयार हो गया। युवकों ने उन्हें क्यूआर कोड लगाकर दिया और रुपए ट्रांसफर करने की प्रक्रिया के तहत एक रुपया ट्रांसफर करवाया। इससे आरोपियों ने पासवर्ड देख लिया। फिर मोबाइल में क्यूआर कोड सेट करने की कहकर जुम्मा से मोबाइल ले लिया। इस दौरान आरोपियों ने दुकानदार को बातों में उलझाकर मोबाइल से 50 हजार रुपए ट्रांसफर कर लिए और मोबाइल दुकानदार को देकर चले गए। इसके बाद जब जुम्मा खान ने 50 हजार रुपए खाते से निकलने का मैसेज मोबाइल पर देखा तो घबरा गया। उसने तुरंत परिजनों व आसपास के दुकानदारों को सूचना दी। वहां के आसपास युवकों की तलाश की गई, लेकिन युवकों का कोई पता नहीं चला। इस पर पुलिस चौकी पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई। खान के मोबाइल में ऑनलाइन ट्रांसफर की 50 हजार ही लिमिट थी। इससे आरोपी ज्यादा रुपए नहीं निकाल सके। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। पीिड़त दुकानदार
[ad_2]
Source link