[ad_1]
शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर जाम अब रोजाना आम हो गया है। अल्बर्ट एक्का चौक, लालपुर चौक, कोकर चौक, नागाबाबा खटाल के सामने, जाकिर हुसैन पार्क के सामने सड़क व अन्य प्रमुख चौराहों में रोज जाम लगता है। कारण यह कि अॉटो व ई-रिक्शा चालक चौक-चौराहों के पास ही
.
लेकिन, न तो ऑटो व ई-रिक्शा चालक इस आदेश को मान रहे हैं। न ही शहर के चौक-चौराहों पर तैनात ट्रैफिक जवानों का ध्यान इस ओर है। दीपावली में मात्र 10 दिन बचे हैं। छठ का त्योहार भी आने वाला है। ऐेसे में शहर की प्रमुख सड़कों के किनारे दुकानें सजेंगी। मेन रोड, रातू रोड, हरमू रोड, डोरंडा, कोकर बाजार, बरियातू रोड, मोरहाबादी समेत अन्य प्रमुख सड़कों के किनारे दुकानें लगेंगी। इनमें खरीदारों की भीड़ उमड़ेगी। शहर के प्रमुख बाजारों में वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने से जाम की समस्या और विकराल रूप लेगी।
हाईकोर्ट ने भी ट्रैफिक एसपी को दिए थे निर्देश : पिछले दिनों हाईकोर्ट ने ट्रैफिक एसपी को निर्देश दिया है कि वे खुद लगातार औचक निरीक्षण करें। हाईकोर्ट ने ट्रैफिक एसपी को फटकार लगाते हुए कहा था कि ट्रैफिक पुलिस सिर्फ वीआईपी मूवमेंट के दौरान ही अलर्ट रहती है। कोर्ट ने मौखिक रूप से यह भी कहा था कि शहर के आधे से ज्यादा कैमरे भी खराब हैं। कोर्ट ने यह भी आदेश दिया था कि जो भी ऑटो, ई-रिक्शा सड़क पर अतिक्रमण करते हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
अवैध ऑटो स्टैंड को चडरी ट्रेकर स्टैंड में शिफ्ट करने का बना था प्लान
चौक-चौराहों पर बने अवैध अॉटो स्टैंड को हटाने के लिए तत्कालीन ट्रैफिक एसपी कुमार गौरव ने प्लान तैयार किया था। इसके लिए जगह भी चिह्नित कर ली गई थी। अलबर्ट एक्का चौक के पास बने अवैध अॉटो स्टैंड को चडरी ट्रेकर स्टैंड में शिफ्ट करने का प्लान बनाया गया था। हालांकि, नई व्यवस्था को लागू करवाने से पहले ही उनका ट्रांसफर हो गया, जिसके बाद फाइल दब गई। दूसरी ओर, ट्रैफिक व्यवस्था और शहर को जाममुक्त करने के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं, इस बारे में पूछने पर ट्रैफिक पुलिस के अफसर एक-दूसरे से बात कर जवाब देने की बात कह जिम्मेवारी से पल्ला झाड़ रहे हैं।
जहां-तहां गाड़ी पार्क करनेवालों के खिलाफ होगी कार्रवाई…
चौक-चौराहों के पास ही अॉटो व ई-रिक्शा का जमावड़ा लगा रहता है, इसपर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है?
-चौक-चौराहों के 50 मीटर दायरे में अॉटो व ई-रिक्शा को खड़ा करने पर सख्त मनाही है। ऐसा करने वाले अॉटो व ई-रिक्शा के खिलाफ पहले भी कार्रवाई की गई है। आगे भी ट्रैफिक पुलिस ऐसे अॉटो चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी।
नो पार्किंग जोन में खड़ी गाड़ियों की वजह से जाम लग रहा है। इसे कैसे ठीक करेंगे?
-ट्रैफिक पुलिस अभियान चलाकर ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। वाहन सवार से लगातार ट्रैफिक नियम का पालन करने व चिह्नित पार्किंग स्थल में ही गाड़ी खड़ी करने का आग्रह किया जा चुका है। ऐसे में अगर कोई जहां-तहां गाड़ी पार्क करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।
पार्किंग व्यवस्था के लिए क्या कर रहे हैं?
-पार्किंग स्थल बढ़ाने की आवश्यकता है। इसके लिए प्लान तैयार किया जा रहा है। अन्य संबंधित विभाग के संपर्क किया गया है। जल्द ही इसका भी समाधान निकाल लिया जाएगा।
2 केस से समझें… कैसे लग रहा जाम
जाम के प्रमुख कारण…
ये हो जाए तो जाम से राहत…
{अलबर्ट एक्का चौक
{समय- सुबह 11:05 बजे।
अलबर्ट एक्का चौक से लालपुर जाने वाले मार्ग पर सड़क के दोनों आेर अॉटो चालक गाड़ी खड़ी कर सवारी का इंतजार कर रहे थे। ऐसे में वहां आने-जाने वाले बाइक व कार सवारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। जाम लग जाने के बाद भी अॉटो चालक गाड़ी नहीं हटा रहे थे।
{लालपुर चौक
{समय – सुबह 10:55 बजे। लालपुर से थड़पखना जाने वाले रास्ते पर चौक के पास ही ई-रिक्शा लगाकर चालक सवारी के इंतजार में खड़े दिखे। पास में ही ट्रैफिक जवान भी थे, लेकिन रोक-टोक नहीं की। इससे वाहन सवार सिग्नल होने के बाद भी आगे नहीं बढ़ पा रहे थे। उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। वाहन सवार जाम से जूझते रहे।
सीधी बात
चंदन सिन्हा , एसएसपी
लालपुर चौक
अलबर्ट एक्का चौक
{दुकान, प्रतिष्ठान समेत कार्यालयों में पार्किंग की व्यवस्था हो।
{अल्बर्ट एक्का चौक, लालपुर, कोकर चौक के पास अवैध ऑटो स्टैंड हटे
{बाइक और कार सवार जहां-तहां सड़क पर गाड़ी पार्क नहीं करें।
{अवैध अॉटो व ई-रिक्शा के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई हो।
{सड़क किनारे जहां-तहां बेतरतीब ढंग से खड़ी गाड़ियां
{चौक-चौराहों के समीप अॉटो व ई-रिक्शा की अवैध पार्किंग
{अवैध अॉटो व ई-रिक्शा के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई नहीं होना
{दुकानों व संस्थानों के बाहर पार्किंग चिह्नित नहीं किया जाना
[ad_2]
Source link