[ad_1]
एसओजी टीम ने शनिवार को नागौर समेत 7 जिलों में कार्रवाई की थी।
राजस्व अधिकारी (RO) और अधिशाषी अधिकारी (EO) भर्ती परीक्षा-2022 पेपर लीक मामले में एसओजी ने 28 आरोपियों को कल(शनिवार) 7 जिलों से गिरफ्तार किया। इनमें से 17 आरोपियों को आज(रविवार) एसओजी ने कोर्ट के सामने पेश किया। गिरफ्तार आरोपियों में से 11 सरकारी कर्
.
एडीजी एसओजी वीके सिंह ने बताया- ब्लूटूथ गैंग के सरगना तुलछाराम कालेर को पूछताछ के लिए प्रोडक्शन वारंट पर जेल से गिरफ्तार किया गया हैं। गिरफ्तार आरोपियों में ओमप्रकाश पुत्र घासीराम वर्तमान में न्यायालय सीजेएम कोर्ट नम्बर 01 ब्यावर में एलडीसी के पद पर कार्यरत है।
इनके अलावा अमीलाल पुत्र बनवारी लाल वर्तमान में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय सर्वोदय बस्ती बीकानेर में द्वितीय श्रेणी अध्यापक पद पर कार्यरत है। मुख्य सरगना तुलछाराम कालेर के भतीजे पौरव कालेर की पत्नि भावना शिक्षा विभाग पंचायत समिति खाजूवाला बीकानेर में कनिष्ठ सहायक के पद कार्यरत है। रामलाल पुत्र तुलछाराम जेएम कोर्ट भीलवाडा में द्वितीय ग्रेड लिपिक के पद कार्यरत है।
बीकानेर में एसओजी टीम ने शनिवार को मुक्ता प्रसाद नगर थाने के बाहर 3 आरोपियों को कार में बैठाया तो वे मुंह छुपाने लगे।
कोर्ट ने भेजा 5 दिन की रिमांड पर
कोर्ट ने सभी आरोपियों को 5 दिन के लिए 25 अक्टूबर तक रिमांड पर भेज दिया हैं। एसओजी ने नागौर, जोधपुर, चूरू, हनुमानगढ़, सीकर, जयपुर और बीकानेर कुल 7 जिलों में छापेमारी के दौरान गिरफ्तारी की थी। भर्ती परीक्षा से जुड़े कई अन्य लोग भी एसओजी की रडार पर हैं, जिन के खिलाफ एक्शन की तैयारी एसओजी शुरू कर चुकी हैं।
ब्लूटूथ से करवाई थी नकल एडीजी एसओजी वीके सिंह ने बताया- राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर ने 14 मई 2023 को राजस्व अधिकारी ग्रेड- 11 और अधिशाषी अधिकारी वर्ग-IV (स्वायत्त शासन विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2022 में तुलछाराम कालेर व उसके अन्य साथियों ने मिलकर राजस्व अधिकारी ग्रेड-II और अधिशाषी अधिकारी वर्ग-IV (स्वायत्त शासन विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2022 में परीक्षा से पहले पेपर लेकर ब्लूटूथ के माध्यम से अभ्यर्थियों को नकल करवाई। जिस पर पेपर लीक व ब्लूटूथ के उपयोग के षड़यंत्र में शामिल 11 अभ्यर्थियों सहित कुल 17 को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया।
पुलिस की गिरफ्त में 17 में से 11 सरकारी कर्मचारी है।
ये भी पढ़ें- ईओ-आरओ पेपरलीक केस में SOG के 7 जिलों में छापे:5 महिलाओं समेत 28 आरोपियों को पकड़ा; इनमें आधे से ज्यादा सरकारी कर्मचारी राजस्व अधिकारी (RO) और अधिशाषी अधिकारी (EO) भर्ती परीक्षा-2022 पेपर लीक मामले में एसओजी की टीम ने 7 जिलों नागौर, जोधपुर, चूरू, हनुमानगढ़, सीकर, जयपुर और बीकानेर में छापेमारी की। एसओजी की 28 टीमों ने 30 जगहों पर स्थानीय पुलिस के सहयोग से दबिश दी और पेपर लीक मामले में 5 महिलाओं समेत 28 आरोपियों को हिरासत में लिया है। इनमें आधे से ज्यादा सरकारी कर्मचारी हैं।(पूरी खबर पढ़िए)
[ad_2]
Source link