[ad_1]
महिलाओं ने व्रत रख और पूजा पाठकर, चांद को अर्ध्य देकर मनाया करवा चौथ का पर्व।
जिला मुख्यालय सहित जिलेभर में करवा चौथ का पर्व रविवार को महिलाओं ने अपने पति की लंबी उम्र एवं सुख-समृद्धि के लिए व्रत रखकर मनाया। वहीं दिनभर निराहार रहते हुए दिन में पूजा-अर्चना कर चौथ माता की कहानी सुनने के बाद महिलाओं ने मेहंदी आदि लगाने के अलावा श
.
महावीर कॉलोनी में करवा चौथ का पर्व मनाया।
ज्ञात रहे कि पति-पत्नी के एक-दूसरे के प्रति समर्पण के प्रतीक करवा चौथ के व्रत के दिन महिलाएं अपने पति की दीर्घायु परिवार की सुख-समृद्धि के लिए मंगल कामना करते हुए दिनभर निराहार रहकर व्रत खोलती है। कई महिलाएं इस दिन निर्जल व्रत रखकर चांद के देखने के बाद ही जल ग्रहण करती है। शाम को खाने में स्वादिष्ट व्यंजन बनाकर रात को चन्द्रमा के दर्शन कर अध्र्य देकर, पति एवं बड़ों का आर्शीवाद लेने के बाद अन्न-जल ग्रहण कर महिलाओं ने व्रत खोला। कई जगह बादल छाए रहने से लेट व्रत खोला। कई पुरुषों ने भी व्रत रखा और पत्नियों को उपहार दिए।
धरना स्थल पर महिलाओं ने व्रत रखकर पूजा अर्चना की और व्रत खोला।
ईसरदा बांध डूब क्षेत्र मालियों झोपड़ियों गांव के खेतों में चल रहे आंदोलन के चौथे दिन पड़ाव पर ही करवा चौथ का महिलाओं ने पूजा कर व्रत खोला।इस दौरान महिलाओं ने व्रत रखकर माता जी के भजन कीर्तन धरना-प्रदर्शन स्थल पर ही किया। ज्ञात रहे की ईसरदा बांध के विस्तापितों ने मुआवजे की मांग को लेकर किसान महापंचायत के युवा प्रदेशाध्यक्ष रामेश्वर चौधरी के नेतृत्व में चार दिन से रात दिन धरना दिया जा रहा है।
[ad_2]
Source link