[ad_1]
Israeli Military Strikes in Gaza: इजराइल-हमास के बीच तनाव की लपटों के बीच अब 87 लोगों की जान चली गई है. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया है कि इजरायली सेना के हमले में 87 लोगों की मौत हो गई है. इजरायली सेना ने कहा कि उसने उत्तरी, मध्य और दक्षिणी गाजा के हिस्सों में हमले जारी रखे हैं. सेना के बयान में बताया गया, “जमीनी और हवाई हमलों के दौरान सैनिकों ने नजदीकी मुठभेड़ों में दर्जनों आतंकवादियों को मार गिराया.”
हमास प्रशासित स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया कि इजरायली हमले की वजह से कई लोग मलबे के नीचे दबे है और कई जगहों पर एंबुलेंस भी नहीं पहुंच पा रही है. सेना ने गाजा और लेबनान दोनों जगहों पर अभियानों को आगे बढ़ाते हुए लेबनान में लगभग 175 ठिकानों पर हमले किए. रात को उत्तरी गाजा के बेइत लहिया शहर में किए गए हवाई हमलों में दर्जनों फिलिस्तीनी नागरिकों (बच्चे और महिलाएं भी) के मारे जाने की खबरें आईं. गाजा के उत्तरी हिस्से में 16 दिनों से जारी इजरायली सेना की घेराबंदी के बीच 400,000 से अधिक फिलिस्तीनी बिना भोजन, पानी और दवाओं के फंसे हुए हैं.
बेइत लहिया में आवासीय इमारत पर हमला
इजरायली हवाई हमले में बेइत लहिया शहर में एक आवासीय ब्लॉक पर बमबारी हुई, जिसमें लगभग 100 फिलिस्तीनी मारे गए. यह बमबारी गाजा के उत्तरी हिस्से में पिछले दो हफ्तों से चल रहे इजरायली हमलों की ताजा घटना है. गाजा में एक इजरायली हवाई हमले में मरसी कॉर्प्स एनजीओ की एक सहायता कर्मी, महासिन खाती की मौत हो गई. एनजीओ ने एक बयान में कहा, “हम शोक में हैं और उनके परिवार, हमारे फिलिस्तीन टीम और उन सभी लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं जिन्होंने पिछले एक वर्ष के युद्ध और गाजा में अकल्पनीय पीड़ा में अपने परिवार के सदस्यों और प्रियजनों को खोया है.”
इस वर्ष अप्रैल में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने यूएन स्टाफ और सहायता कर्मियों पर हमलों की निंदा करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया था, जिसमें इस साल इजरायल के गाजा पर हमलों में रिकॉर्ड संख्या में सहायता कर्मियों की मौत हो चुकी है.
जंग का कब्रगाह बना गाजा!
हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले बरस 7 अक्टूबर 2024 के बाद से अब तक गाजा में इजरायल के हमलों से 42,603 लोगों की मौत हुई है और 99,795 लोग घायल हुए हैं.
ये भी पढ़ें:
[ad_2]
Source link