[ad_1]
नगर पालिका गार्डन में रविवार को फुटकर पटाखा व्यापारियों की एक बैठक आयोजित कि गई। जिसमें 70 से ज्यादा व्यापारियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान पटाखों का फुटकर व्यापार करने वाले व्यापारियों ने पटाखा एसोसिएशन के समक्ष अपनी बात रखी।
.
एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष राजेश मट्टू सोनी ने बताया कि सभी फुटकर व्यापारियों ने इंदौर रोड पर हेलीपैड के पास निजी भूमि पर लगाएं जाने वाले पटाखा बाजार को लेकर आपत्ति दर्ज की है। व्यापारियों ने आरोप लगाया कि नगर पालिका प्रशासन अपने आधिपत्य की शहर में अन्य भूमियों को छोड़कर निजी भूमि के मालिक को लाभ देने का काम कर रही है।
बारिश का पानी भरा होने से परेशानी
व्यापारियों ने बताया कि जिस जगह पर बाजार लगाएं जाने का प्रशासन ने निर्णय लिया है। वहां बारिश का पानी भरा हुआ है। नगर पालिका के कर्मचारियों की ओर से बीते पांच दिनों से पानी निकालने का काम किया जा रहा है। जिसमें हजारों रुपए खर्च हो गए है, लेकिन बारिश होने के चलते दोबारा से वहां पर पानी भरा रहा है। वहां पर कीचड़ बना हुआ है। इस दशा में व्यापारियों को दुकानें लगाने और ग्राहकों को आने जाने में असुविधा होगी। सभी व्यापारियों ने प्रशासन से उक्त स्थान की जगह पूर्व स्थान दीनदयाल उप बस स्टैंड के पास पटाखा बाजार लगाने की मांग की है।
इस मौके पर सोहनलाल उन्हाले, नूर अहमद, मुस्तुफा खान, दीपक शर्मा, आसिफ मंसूरी,लोकेश चौबे, नियाज, सुरेश सोनी सहित अन्य व्यापारी मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link