[ad_1]
बहादुरगढ़ में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते दिनेश कौशिक।
हरियाणा में बहादुरगढ़ विधानसभा सीट से चुनाव हारने वाले भाजपा उम्मीदवार दिनेश कौशिक ने हरियाणा पुलिस को चैलेंज दिया है। रविवार को बहादुरगढ़ में बुलाए गए कार्यकर्ता सम्मेलन में दिनेश कौशिक ने कहा कि मेरे कार्यकर्ता का अगर चालान कट गया तो मेवात में ट्रांस
.
कौशिक ने आगे कहा कि मेरा वजन 60 किलो है। ये 60 किलो सब पर भारी पड़ जाएगा। अगर चुनाव जीत जाता तो मैं खतरनाक विधायक साबित होता।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली के साथ दिनेश कौशिक।
बोले- पुलिसवाले से मेरी बात करा दिया करो
दिनेश कौशिक ने कार्यकर्ताओं को नसीहत देते हुए कहा कि भाइयों अपने वाहनों के पूरे कागज रखा करो। रही बात हेलमेट की तो कोई नहीं। पुलिस से मेरी बात करा दिया करो। कोई चालान काटे तो तुम मेरी बात करा दिया करो। अगर कोई पुलिसवाला बात न करे तो उसके कान पर फोन लगाकर मेरी बात करा देना।
अगर फिर भी चालान कट जाए तो उसका नंबर नोट कर लेना। उसको बहादुरगढ़ में नहीं छोडूंगा। उसका नंबर ऊपर दे दूंगा। वो मेवात ही जाएगा, बहादुरगढ़ में नहीं मिलेगा।
बड़े भाई रह चुके विधायक
दिनेश कौशिक के बड़े भाई नरेश कौशिक बहादुरगढ़ में विधायक रहे हैं। इस बार भी नरेश कौशिक टिकट मांग रहे थे, लेकिन पार्टी ने उनके छोटे भाई को टिकट थमा दी। 2 साल पहले ही पारिवारिक विवाद के चलते दोनों भाइयों का परिवार अलग-अलग हो गया था। इसके चलते दोनों के कार्यालय भी अलग-अलग खुल गए थे। तब से लेकर आज तक दोनों भाइयों में ज्यादा बोलचाल नहीं है।
दिनेश कौशिक को 31,192 वोट मिले
बहादुरगढ़ विधानसभा सीट पर भाजपा ने दिनेश कौशिक को उम्मीदवार बनाया था। वह 31,192 वोट लेकर दूसरे नंबर पर रहे। यहां निर्दलीय उम्मीदवार राजेश जून विधायक बने हैं। उन्हें 72,812 वोट मिले। चुनाव जीतने के बाद राजेश जून ने भाजपा को समर्थन दे रखा है।
[ad_2]
Source link