[ad_1]
कुरूक्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते पूर्व मंत्री सुभाष सुधा पर तंज कसते थानेसर विधायक अशोक आरोड़ा।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक अरोड़ा एवं थानेसर के नव निर्वाचित विधायक ने भाजपा के पूर्व मंत्री सुभाष सुधा पर निशाना साधा है। अरोड़ा ने चेताया कि पूर्व मंत्री सुभाष सुधा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे बनाने से बाज आए, वरना कांग्रेस इसका मुंह
.
उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं ने इलेक्शन के दौरान जी-जान से कार्य किया है उसके लिए सभी बधाई के पात्र है। जहां तक मुकद्मों की बात है, यह कार्यकर्ता के लिए भट्ठी में तपने जैसा होता है। लेकिन प्रत्येक कार्यकर्ता इस बात से निश्चिंत रहे कि उसका कुछ बिगड़ जाएगा, किसी का कुछ नहीं बिगड़ता, अगर किसी का बिगड़ेगा तो मेरा बिगड़ेगा।
जनसभा में मौजूद कार्यकर्ता।
इकट्ठी लिस्ट ले लो, और मुकदमे दर्ज करवा लो
कुरुक्षेत्र में कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए अरोड़ा ने कहा कि कार्यकर्ताओं पर हो रहे झूठे मुकदमों को लेकर 18 अक्तूबर को ही मेरी एसपी से बात हुई थी और एसपी को मैंने बोल दिया है कि सुभाष सुधा और उसके लड़के से इकट्ठी की लिस्ट ले लो और सुधा इकट्ठे ही मुकदमे दर्ज करवा ले। हम अपने कार्यकर्ताओं को अपने आप बचवा लेंगे, हमें कानून पर विश्वास है, क्योंकि आप पर विश्वास होता तो इलैक्शन के दो दिन पहले एक युवक के साथ बुरी तरह से हुई मारपीट के मामले में पीड़ित को न्याय मिल चुका होता।
बूथ पर गोलियां भी चल जाती है
अरोड़ा ने कहा कि बूथ पर लड़ाई भी हो जाती है, गोलियां भी चल जाती है्, लड़के भी मर जाते है। लेकिन यह पहली बार देखा है कि किसी कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए गाड़ियां अड़ा दी जाती है और उसकी टांगे तोड़ दी जाती है, और फिर भी कार्रवाई नहीं होती।
जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे थानेसर विधायक अशोक आरोड़ा।
चुनाव के दौरान ऐसे हालात कर दिए गए थे कि शहर के अंदर 15-15 गाड़ियां गुंडों की घूम रही थी। कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर दबाव बनाया गया। झूठे मुकदमे दर्ज किए गए। जिन गुंडो को लेकर ये लोग आए है, बाद में ये ही गुंडे इनको मारने का काम करेंगे, क्योंकि इतिहास इस बात का गवाह है, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है। अगर कार्यकर्ताओं पर किसी तरह की बात आती है तो अशोक अरोड़ा आगे खड़ा मिलेगा।
रोजगार पर कसा तंज
अशोक अरोड़ा ने सरकार पर तंज कसा और कहा कि सरकार के अंदर जहां तक रोजगार की बात है, वह तो सरकार किसी को वैसे ही नहीं देती। अब 24 हजार नौकरी निकाल कर सरकार कह रही है हमने दीवाली मना दी, अपना पिछला कार्यकाल भी सरकार याद कर ले, तब कितनी नौकरियां लगाई थी। उन्होंने कहा कि नौकरी लगवाना मेरे हाथ में नहीं है, अगर किसी भी व्यक्ति का कोई काम रूक जाता है तो उसका जिम्मेवार मैं रहूंगा। उन्होने कहा कि पिछले कार्यकाल में अधिकारी बिना पैसे के कोई काम नहीं करते थे, ये पैसे खाना सीख गए थे, अब मैं किसी को पैसे नहीं खाने दूंगा। ये अधिकारी अब बिना पैसे के काम करेंगे। चाहे मुझे इन अधिकारियों के दफ्तरों में जाकर बैठना पड़े।
पंजाबी धर्मशाला में पहुंचे कार्यकर्ता।
18 से 20 सीटों पर हुई मशीनों में सेटिंग
अरोड़ा ने कहा कि हर व्यक्ति कह रहा था कि कांग्रेस की सरकार आने वाली है। जनता के जनादेश को बीजेपी ने धोखे से चुराया है। 18-20 सीटों पर मशीनों की सेटिंग की हुई थी और जब तक राष्ट्र स्तर की पार्टियां ईवीएम का बायकॉट नहीं करती, यह हालात ठीक होने वाले भी नहीं है। यह प्रजातंत्र के लिए अच्छा नहीं है।
[ad_2]
Source link