[ad_1]
उत्तरी दिल्ली के सदर बाजार में कथित तौर पर अवैध कब्जे के मामले में सदर बाजार थाने के 12 पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। इस संबंध में शनिवार शाम को आदेश जारी किए गए।
राजधानी में उत्तरी दिल्ली के सदर बाजार में कथित तौर पर अवैध कब्जे के मामले में सदर बाजार थाने के 12 पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। इस संबंध में शनिवार शाम को आदेश जारी किए गए।
सदर बाजार थाने में दर्ज की गई जनरल डायरी एंट्री के अनुसार, 12 पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर जिला पुलिस लाइन में भेज दिया गया है। लाइन हाजिर किए गए इन सभी पुलिस कर्मियों को इसकी सूचना भी दे दी गई है। माना जा रहा है कि इस ऐक्शन से थाने में तैनात अन्य पुलिसकर्मी काफी हैरान और परेशान हैं।
कौन-कौन से पुलिसकर्मी किए गए लाइन हाजिर
बीट नंबर-1 का स्टाफ
एएसआई कृष्ण कांत
हेड कॉन्स्टेबल महेश
हेड कॉन्स्टेबल विजय सिंह
हेड कॉन्स्टेबल हनुमान
कॉन्स्टेबल राजन
कॉन्स्टेबल अमरेश
कॉन्स्टेबल विजय कुमार
बीट नंबर- 2 का स्टाफ
एएसआई मोहम्मद जावेद
हेड कॉन्स्टेबल श्योवीर
हेड कॉन्स्टेबल प्रदीप कुमार
कॉन्स्टेबल अमरेंद्र
कॉन्स्टेबल सचिन
बता दें कि, उत्तरी दिल्ली का सदर बाजार एक बेहद भीड़भाड़ वाला इलाका है। यहां देश की एक बड़ी थोक मार्केट है, जिसमें हर दिन देश-प्रदेश से लाखों की तादाद में भीड़ खरीदारी करने के लिए आती है।
[ad_2]
Source link