[ad_1]
दौसा से भाजपा प्रत्याशी जगमोहन मीणा रविवार को देवदर्शन यात्रा पर निकले हैं, सुबह गणेश मंदिर व नीलकंठ महादेव के दर्शन किए।
दौसा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बीती रात घोषित किए गए भाजपा प्रत्याशी जगमोहन मीणा ने रविवार अलसुबह जिला मुख्यालय के सब्जी मंडी स्थित गणेश मंदिर पहुंचकर देवदर्शन यात्रा शुरू की। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए मीणा ने कहा कि भाजपा ने मुझे उपचुनाव
.
उन्होंने कहा- मैंने 2014 में सरकारी सेवा से राजनीति क्षेत्र में आने के लिए वीआरएस लिया था। कई बार परिस्थितियां बन जाती हैं और टिकट नहीं मिलता है। मैंने प्रयास किया था, मुझे उम्मीद और पार्टी से विधानसभा या लोकसभा का टिकट मिलने की अपेक्षा थी, लेकिन किसी कारणवश मुझे मौका नहीं दिया। इसके बावजूद मैं पार्टी-संगठन के लिए काम करता रहा, जिसका फल आज मुझे मिला है। मैं शुरू से ही दौसा की जनता से जुडा रहा हूं। बिना किसी जाति, धर्म, मजहब के जो भी व्यक्ति मेरे सरकारी कार्यकाल या बाद में किसी भी कार्य लिए आया हो, उसकी हरसंभव सेवा करने का प्रयास किया है। आगे भी उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरूंगा।
दौसा सब्जी मंडी में भाजपा प्रत्याशी का स्वागत करते पार्टी कार्यकर्ता।
इमरजेंसी में काम किया, पार्टी का काम किया
वहीं भाजपा में परिवारवाद के सवाल पर कहा कि इसे परिवारवाद नहीं कहा जाना चाहिए, क्योंकि मेरे कॉलेज की पढाई के वक्त इमरजेंसी लगी थी, तब से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व और पार्टी-संगठन जुडा रहा हूं। उस वक्त गुजरात से जो सामग्री बनकर आती थी, उसे बडे भाई डॉ किरोडीलाल के साथ मिलकर वितरण करने का काम करता था।
उस वक्त संघ के वरिष्ठ प्रचारक लक्ष्मणसिंह शेखावत की सेवा में भी रहा हूं। ऐसे में जो कार्यकर्ता पार्टी के लिए काम करता है उसे परिवारवाद नहीं कह सकते। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी कहते हैं कि जिस भी नेता के परिवार को दूसरा या तीसरा कार्यकर्ता पार्टी के लिए काम कर रहा हो उसे भी पारिश्रमिक मिलना ही चाहिए।
दौसा सामान्य सीट पर एसटी वर्ग को टिकट देने के सवाल पर कहा कि पार्टी टिकट तय करते वक्त सामान्य और गैर सामान्य को नहीं देखती है। पार्टी नेतृत्व ने तय किया है और 36 कौम के सभी लोग मेरे साथ हैं। उपचुनाव में दौसा सीट भाजपा की झोली में डालेंगे।
टिकट मिलने के बाद मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने भी अपने छोटे भाई जगमोहन मीणा को बधाई दी।
पार्टी में गुटबाजी नहीं, हाथ जोडकर मनाएंगे
भाजपा में गुटबाजी व भीतरघात के सवाल पर कहा कि पार्टी में गुटबाजी बिल्कुल नहीं हैं। सभी कार्यकर्ता एक परिवार के सदस्य हैं। घर में हम बर्तन भी रखते हैं तो वो भी आपस में कई बार भिडते हैं। उन्हें अलग करके अपनी आवाज शामिल कर दी जाती है। यदि कोई मनमुटाव हुआ तो हाथ जोडकर उन्हें मनाएंगे और संतुष्ट करेंगे। मुझे लगता नहीं कि पार्टी में किसी प्रकार की गुटबाजी है।
इसके बाद उन्होंने नीलकंठ महादेव मंदिर पहुंचकर भगवान का जलाभिषेक कर जीत की कामना की। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष प्रभुदयाल शर्मा, शहर मंडल अध्यक्ष राजेश शर्मा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश घोषी, सिकंदर वधावन, द्वारका प्रसाद छोंकरवाडा, धुंधीराम मीणा, रितेश पारीक, पार्षद सन्नी खान, फर्राशपुरा सरपंच प्रतिनिधि महेश गुर्जर समेत बडी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद थे।
[ad_2]
Source link