[ad_1]
कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का बेहद करीबी योगेश भाटी अपने सहयोगी राजपाल सिंह के साथ नादिर शाह हत्याकांड मामले में सरकारी गवाह बन गया है। दोनों को दिल्ली पुलिस ने पिछले दिनों हिरासत में लेकर पूछताछ की थी।
कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का बेहद करीबी योगेश भाटी अपने सहयोगी राजपाल सिंह के साथ नादिर शाह हत्याकांड मामले में सरकारी गवाह बन गया है। दोनों को दिल्ली पुलिस ने पिछले दिनों हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। इस दौरान पुलिस को पता चला कि लॉरेंस बिश्नोई ने ही नादिर शाह हत्याकांड की साजिश रची थी। ज्ञात हो कि दक्षिणी दिल्ली में नादिर शाह की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि योगेश और राजपाल के वकील दीपक त्यागी ने दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में एक आवेदन दिया था। इसमें दोनों आरोपियों ने कोर्ट में सरकारी गवाह बनने की अर्जी लगाई थी। कोर्ट में उनके आवेदन को स्वीकार कर शुक्रवार को दोनों के बयान दर्ज कराए गए हैं। फिलहाल दोनों को बेल पर रिहा कर दिया गया है।
योगेश भाटी और राजपाल सिंह ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि दो शूटरों ने नादिर शाह पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। इस दौरान एक आरोपी ने उसका वीडियो भी बनाया था। यह वीडियो गुजरात जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई को भेजा गया था। बिश्नोई ने वीडियो देखने के बाद मध्य प्रदेश में गैंग की कमान संभाल रहे योगेश को वीडियो कॉल कर दोनों मुख्य शूटरों के रहने के लिए इंतजाम करने को कहा था। बिश्नोई से निर्देश मिलने के बाद दोनों शूटर मध्य प्रदेश पहुंचे थे।
नए लोगों की भर्ती का जिम्मा मलिक के पास
नादिर शाह हत्याकांड के बाद पुलिस ने हाशिम बाबा को गिरफ्तार किया था। इसके बाद साजिश का खुलासा हुआ। पुलिस जांच में पहली बार गैंगस्टर रणदीप मलिक का नाम सामने आया है। रणदीप मालिक अमेरिका में बैठकर लॉरेंस गैंग की कमान भारत में संभाल रहा है। कोर्ट में पुलिस ने बताया है कि भारत में नए लोगों की भर्ती करने से लेकर शूटरों के लिए हथियार उपलब्ध कराने तक, सभी काम अब मलिक संभाल रहा है। पहले ये काम गोल्डी बराड़ करता था। फिलहाल गोल्डी बराड़ को गैंग के लिए पैसा जमा करने का काम दिया गया है।
[ad_2]
Source link