[ad_1]
किशनगढ़ एयरपोर्ट पर शनिवार को स्टार एयरलाइंस के विमान में बम की सूचना के बाद हड़कंप मच गया। बम की सचूना के बाद एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित कर दी गई। बम निरोधक दस्ते की ओर से सिक्योरिटी क्लियरेंस देने के बाद विमान को गंतव्य के लिए रवाना किया गया।
.
स्टार एयर के सिक्योरिटी इंचार्ज साजिद खान को आया था ये मैसेज।
दोपहर 2 बजकर 8 मिनट पर आया मैसेज
एयरपोर्ट निदेशक बीएल मीणा ने बताया कि स्टार एयर के सिक्योरिटी इंचार्ज साजिद खान को दोपहर 2 बजकर 8 मिनट बम की धमकी का मैसेज आया। जिसमें स्टार एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या S5 225 (हिंडन से किशनगढ़) में बम की धमकी थी। इसके बाद साजिद खान ने एयरपोर्ट ऑथोरिटी को इसकी जानकारी दी। धमकी मिलने के समय एयरलाइन एयरपोर्ट पर लैंड कर चुकी थी। सूचना के बाद एयरपोर्ट पर फुल इमरजेंसी घोषित कर दी गई।
सभी सम्बन्धित एजेंसी के अधिकारियों को इसके बारे में सूचित किया गया। किशनगढ़ एयरपोर्ट पर तुरंत बम थ्रेट असेसमेंट कमेटी का गठन कर लिया गया। कमेटी द्वारा थ्रेट को एयरक्राफ्ट के लिए स्पेसिफिक कॉल-मैसेज घोषित कर दी गई। बीडीटीएस टीम ने किशनगढ़ हवाईअड्डे पर रिपोर्ट किया।
37 मिनट की जांच के बाद कुछ नहीं मिला
एयरक्राफ्ट का स्टार एयरलाइंस के सिक्योरिटी स्टाफ और APSU के जवानों के साथ बीडीटीएस टीम द्वारा सर्च एंड डिटेक्शन किया गया। 37 मिनट की जांच के बाद एयरक्राफ्ट में किसी भी प्रकार का बम या विस्फोटक सामग्री नहीं मिली। शाम 4 बजकर 55 मिनट पर बीडीटीएस द्वारा एयरक्राफ्ट को सिक्योरिटी क्लियर कर क्लीयरेंस सर्टिफिकेट जारी कर दिया गया। इसके बाद शाम 5:24 बजे एटीसी ने इमरजेंसी हटा कर संचालन को सामान्य कर दिया गया। इसके बाद फ्लाइट को पुणे के लिए उड़ान भरी।
[ad_2]
Source link