[ad_1]
कहा जाता है कि दिमागी कसरत के लिए पहेलियां सुलझाना सबसे बेहतर एक्सरसाइज है. जैसे-जैसे हम पहेलियों को या फिर ऑप्टिकल इल्युजन जैसी तस्वीरों को देखकर उसे हल करने की कोशिश करते हैं, वैसे-वैसे हमारा दिमाग तेजी से काम करना शुरू करता है. सोशल मीडिया पर इसी से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स सामने मौजूद लड़की के पास अपना मोबाइल लेकर जाता है और उसे कुछ लिखा हुआ दिखाता है. लड़की को उन शब्दों में Mistake को तलाशना है. लेकिन वो उसे खोज नहीं पा रही है. स्क्रीन पर आपको भी वो गलती साफ-साफ दिख सकती है, क्या आप उसे ढूंढ सकते हैं?
वायरल हो रहे इस वीडियो को सलीम शरीफ (Salim Sharif) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें खुद सलीम नजर आ रहे हैं. वीडियो का कैप्शन लिखा है, ‘क्या आप Mistake को ढूंढ सकते हैं?’ साथ में 1,2,3,4,5,6,7,8,9 तक नंबर्स भी लिखे हैं. वीडियो में सलीम लड़की से पूछते हैं कि क्या आप इसमें गलती को खोज सकती हैं? इसके बाद लड़की जोर से उन लिखे शब्दों और नंबर्स को बोलती है. इसके बाद सलीम पूछते हैं कि फिर मिस्टेक क्या है? जवाब में वो लड़की कहती है कि जो बोल्ड में लिखा है, वो Mistake ही तो है. हालांकि, एक तरह से देखा जाए तो लड़की भी गलत नहीं है. लेकिन जो शब्द लिखा है, उसमें कहीं पर कुछ गड़बड़ है, जिसे बारीक नजरों से देखा जा सकता है.
[ad_2]
Source link