[ad_1]
नई दिल्ली. बॉलीवुड स्टार सनी देओल ने साल 1983 में फिल्म ‘बेताब’ से अपने करियर की शुरुआत की. फिल्म में अमृता सिंह के साथ उनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री खूब पसंद की गई थी. पहली फिल्म से ही सनी देओल स्टार बन गए थे. वैसे सनी देओल ने अपने करियर में मीनाक्षी शेषाद्रि के साथ कई बड़ी हिट फिल्में दी हैं. बहुत कम लोगों को पता होगा कि सनी देओल ने एक फिल्म में मीनाक्षी शेषाद्रि के साथ किसिंग सीन दिया था, जिसे सेंसर बोर्ड ने हटा दिया था. उस मूवी का नाम है ‘डकैत’.
कुछ समय पहले मीनाक्षी शेषाद्रि ने फिल्म ‘डकैत’ (1987) से जुड़ा किस्सा सुनाया था. उन्होंने जूम टीवी को दिए इंटरव्यू में बताया, ‘फिल्म में हमारा एक रोमांटिक सीन था. हम दोनों एक नाव पर थे और गाना शुरू होने से पहले वह मुझे किस करते हैं. वह रियल किस था. हालांकि, यह सीन मेरे लिए यह थोड़ा नर्वस करने वाला था, क्योंकि मैं थोड़ी कंजर्वेटिव हूं.’
साल 1987 में रिलीज हुई थी फिल्म डकैत.
सेंसर बोर्ड ने किसिंग सीन पर चला दी थी कैंची
मीनाक्षी शेषाद्रि ने आगे बताया, ‘वह (सनी देओल) बहुत ही जेंटलमैन हैं. वह बहुत ही सहज थे और उनके साथ काम करना बहुत आसान रहा. मुझे लगता है कि यही कारण है कि मैंने उनके साथ जो भी फिल्में कीं, उनमें हमारे बीच बहुत अच्छी समझ और तालमेल था.’ भले ही सनी देओल के साथ किसिंग सीन के दौरान मीनाक्षी शेषाद्रि असहज हो गई थीं, लेकिन जब फिल्म रिलीज हुई, तो ये सीन नहीं दिखाया गया, क्योंकि सेंसर बोर्ड उस पर कैंची चला दी थी. सनी देओल ने मीनाक्षी शेषाद्रि के साथ ‘घातक’, ‘घायल’, ‘जोशीले’, ‘इंतेकाम’, ‘क्षत्रिय’ और ‘दामिनी’ जैसी फिल्मों में काम किया है.
[ad_2]
Source link