[ad_1]
आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या पिछले साल कनाडा में हुई.खालिस्तान समर्थन ट्रूडो इस हत्या के लिए भारत को जिम्मेदार मानते हैं.अब निज्जर के गुरुद्वारे में आतंकी बड़ी साजिश की योजना बना रहे हैं.
नई दिल्ली. पिछले कुछ सालों में भारत तो कई बार कनाडा को उनके देश में पनप रहे खालिस्तानी आतंकवाद के बारे में चीख-चीख कर बता चुका है. इन सभी गतिविधियों पर आंख मूंदे बैठे जस्टिन ट्रूडो को अब आयना किसी और ने नहीं बल्कि उनके ही देश के एक पत्रकार ने दिखाया. कनिष्क बम ब्लास्ट के बारे में तो हम अच्छे से जानते ही हैं. साल 1985 में एयर इंडिया की फ्लाइट को बम धमाका कर उड़ाने वाले खालिस्तानी आतंकियों ने तब 329 लोगों की जान ले रही थी. इस वारदात का मास्टरमाइंड आतंकी तलविंदर सिंह परमार और कुलविंदर सिंह जैसे लोग हैं. अब हरदीप सिंह निज्जर जिस गुरुद्वारे में काम करता था, वहां इन आतंकियों का शहीदी दिवस मनाने की तैयारी चल रही है.
इस बात से गुस्साए कनाडा के पत्रकार डैनियल बोर्डमैन ने जस्टिन ट्रूडो की जमकर क्लास लगाई. उसने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्रूडो को अपने पोस्ट में टैग करते हुए लिखा, ‘यह गुरुद्वारा हरदीप सिंह निज्जर द्वारा चलाया जा रहा था, जो अब एयर इंडिया बम विस्फोट के मास्टरमाइंड को श्रद्धांजलि देने की योजना बना रहा है. यह हमारे इतिहास का सबसे भयानक आतंकवादी हमला है. जस्टिन ट्रूडो आप मुझसे और देश के बाकी लोगों को मरने के लिए नहीं कह सकते. इन आतंकवादियों के बारे में कुछ करो. कनाडाई लोगों की जान दांव पर लगी है.’
This is a the gurdwara that was run by Hardeep Singh Nijjar planning to celebrate the mastermind of the air India bombing, the worst terrorist attack in our history.@JustinTrudeau cannot ask me and the rest of the country to die on this hill with him. Do something about these… pic.twitter.com/IKFEPYxG8J
— Daniel Bordman (@DanielBordmanOG) October 17, 2024
[ad_2]
Source link