[ad_1]
नई दिल्ली: सिनेमा जगत की मशहूर शख्सियत मंगेश कुलकर्णी दुनिया से रुख्सत हो गए हैं. उन्होंने फिल्मों में एक्टिंग के अलावा लेखक और निर्देशन का भी काम किया था. वे गीतकार के तौर पर भी मशहूर थे. उन्होंने बॉलीवुड की मशहूर फिल्म ‘यस बॉस’ लिखी थी. वे फिल्म ‘आवारा पागल दीवाना’ से बतौर लेखक जुड़े रहे. उन्होंने साल 1999 में आई फिल्म ‘दिल क्या करे’ भी लिखी थी. वे साल 2017 में आई फिल्म ‘फास्टर फेणे’ के प्रोड्यूसर और लेखक थे.
मंगेश कुलकर्णी ने अपनी लेखनी से मराठी सिनेमा को काफी संपन्न किया. उन्होंने ‘अभलमाया’ और ‘वडालवत’ जैसे मराठी शोज के टाइटल सॉन्ग भी लिखे थे. उन्होंनें विजया मेहता के निर्देशन में बने शो ‘लाइफ लाइन’ का लेखन भी किया था.
FIRST PUBLISHED : October 19, 2024, 22:42 IST
[ad_2]
Source link