[ad_1]
{“_id”:”6713be8c7ab2114b0b04b09e”,”slug”:”teenager-and-young-man-have-been-found-dengue-positive-in-etah-630-patients-reached-medicine-department-2024-10-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Etah News: किशोरी और युवक डेंगू पॉजिटिव, मेडिसिन विभाग में पहुंचे 630 मरीज; रजिस्ट्रेशन काउंटर पर धक्का-मुक्की”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
एटा में किशोरी सहित दो लोग डेंगू पॉजिटिव मिले हैं। मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग में 630 मरीज पहुंचे। खून जांच के लिए रजिस्ट्रेशन काउंटर पर धक्का-मुक्की रही।
मेडिकल कॉलेज के बच्चा वार्ड में बुखार से पीड़ित बच्चे।
– फोटो : संवाद
विस्तार
उत्तर प्रदेश के एटा में बुखार का प्रकोप कम नहीं हो रहा है। लोग वायरल बुखार से ग्रसित हो रहे है। जांच में डेंगू भी निकल रहा है। अब शहर निवासी किशोरी और अवागढ़ ब्लॉक क्षेत्र निवासी एक युवक डेंगू पॉजिटिव आया है। शनिवार को मेडिसिन विभाग में 630 मरीज उपचार के लिए पहुंचे।
बारिश के बाद से जिले में बुखार का प्रकोप फैलने लगा था। यह कम नहीं हो रहा है। मेडिकल कॉलेज से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हो या फिर निजी नर्सिंग होम, क्लीनिक हर ओर बुखार के मरीज हैं। मेडिकल कॉलेज में इन दिनों ओपीडी 2600 से लेकर 2700 तक जा रही है। मेडीसिन विभाग की बात करें तो यहां शनिवार को 630 मरीजों को देखा गया। इनमें से 300 के लगभग बुखार के रहे।
मरीजों का परीक्षण कर रहे डॉ. कौस्तुभ राज सिंह ने बताया कि अधिकांश मरीज वायरल बुखार की चपेट में हैं। जांच में कुछ को डेंगू व मलेरिया भी आता है। अधिकांश मरीजों के प्लेटलेट्स कम आ रहे हैं। वहीं मेडिसिन वार्ड में भर्ती शहर के मोहल्ला किदवई नगर निवासी 15 वर्षीय अलीशा को जांच में डेंगू आया। बताया कि चार दिन से बुखार आ रहा था। इसके अलावा गांव जलूखेड़ा निवासी 25 वर्षीय मोरध्वज डेंगू पीड़ित आए। स्वास्थ्य टीम ने उनका उपचार शुरू किया है।
इस तरह करें बचाव
- तेज बुखार में सामान्य पानी की पट्टी रखें, शरीर को पोछें।
- पैरासिटामोल देने के बाद भी बुखार न उतरने पर डॉक्टर को जरूर दिखाएं।
- ठंडे खाद्य पदार्थ खाने और ठंडा पानी पीने से परहेज करें।
- बुखार-खांसी होने पर गुनगुना पानी पीएं।
[ad_2]
Source link