[ad_1]
भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम ने सुल्तान जोहोर कप में जापान को 4-2 से हराकर शानदार शुरुआत की। आमिर अली, गुरजोत सिंह, आनंद सौरभ कुशवाह और अंकित पाल ने गोल किए। भारत अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले मैच में…
सुल्तान जोहोर कप : भारतीय टीम ने 4-2 से जीत दर्ज की, छह टीमों के टूर्नामेंट के दूसरे मुकाबले में आज ऑस्ट्रेलिया से होगा सामना भारत की जूनियर पुरुष हॉकी टीम ने जापान को हरा शानदार आगाज किया
03 गोल हाफ टाइम के बाद भारतीय टीम ने किए
03 खिताब अब तक जीत चुकी है भारतीय टीम
जोहोर (मलेशिया), एजेंसी। भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम ने सुल्तान जोहोर कप टूर्नामेंट में अपेन अभियान का शानदार आगाज किया है। उसने पहले दिन शनिवार को यहां जापान को 4-2 से हराकर छह टीमों के मुकाबले में शानदार शुरुआत की। रविवार को भारत के सामने ऑस्ट्रेलिया की चुनौती होगी।
तीन बार की चैंपियन भारतीय टीम को चौथे खिताब की तलाश है। पिछले साल टीम तीसरे स्थान पर रही थी
बेहतरीन प्रदर्शन : भारत के लिए आमिर अली (12वें मिनट), गुरजोत सिंह (36वें), आनंद सौरभ कुशवाह (44वें) और अंकित पाल (47वें) ने गोल किए जबकि जापान के लिए त्सुबासा तनाका (26वें) और राकुसी यामानाका (57वें) ही गोल करने में सफल हो सके।
अपने पहले ही अभियान के पहले मुकाबले में भारत के पूर्व गोलकीपर और जूनियर टीम के कोच पीआर श्रीजेश अपने खिलाड़ियों के प्रदर्शन से बेहद संतुष्ट नजर आ रहे थे।
आमिर ने खाता खोला : यह मैच शुरू से ही काफी रोमांचक रहा। भारत ने आक्रामक खेल दिखाया और वह शुरू से ही गोल करने के मौके बनाने की कोशिश करता रहा। भारतीय प्रयासों को तब सफलता मिली जब मैच के 12वें मिनट में आमिर अली ने जापान के रक्षकों को छकाकर मैदानी गोल करके भारत का खाता खोला।
जापान ने वापसी करने के लिए अच्छे प्रयास किया और वह तब इसमें सफल रहा जब 26वें मिनट में त्सुबासा तनाका ने बराबरी का गोल किया। इसके बाद जापान के पास पहली बार मैच में बढ़त हासिल करने का मौका था लेकिन भारतीय रक्षा पंक्ति ने उसके प्रयास को नाकाम कर दिया। मध्यांतर तक दोनों टीम 1-1 से बराबरी पर थी।
गुरजोत ने दिलाई बढ़त : हाफ टाइम के बाद भारतीय टीम अधिक आक्रामक हो गई। पिछले महीने एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में सीनियर टीम में पदार्पण करने वाले गुरजोत ने मध्यांतर के छह मिनट बाद मैदानी गोल करके भारत को फिर से बढ़त दिला दी।
भारत को इसके कुछ मिनट बाद दिलराज सिंह के शानदार खेल से पेनाल्टी कॉर्नर मिला जिसे आनंद सौरभ कुशवाह ने अपने ताकतवर ड्रैगफ्लिक से गोल में बदलने में कोई गलती नहीं की। जापान के गोलकीपर किशो कुरोदा के पास उनके करारे शॉट का कोई जवाब नहीं था।
भारत ने अंतिम क्वार्टर में भी एक गोल किया। अंकित पाल ने 47वें मिनट में मिले पेनाल्टी कार्नर पर रिबाउंड से यह गोल करके भारत की जीत सुनिश्चित की। राकुसी यामानाका ने अंतिम हूटर बजने से तीन मिनट पहले जापान के लिए दूसरा गोल किया लेकिन इससे वह हार का अंतर ही कम कर पाए।
[ad_2]
Source link