[ad_1]
झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए INDIA गठबंधन के दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर सहमति बन गई है। इस बारे में शनिवार दोपहर हुई एक बैठक के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सीट बंटवारे को लेकर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य की 81 विधानसभा सीटों में से 70 सीटों का बंटवारा कांग्रेस और झामुमो के बीच होगा, वहीं बाकी बची 11 सीटें अन्य सहयोगी दलों के लिए छोड़ी जाएंगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने यह भी बताया कि इस विधानसभा चुनाव में लेफ्ट पार्टियां भी INDIA गठबंधन के बैनर तले चुनाव लड़ेंगी।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में सोरेन ने कहा, ‘हम इंडिया गठबंधन के लोग इस चुनाव को काफी गंभीरता से लेते हुए, हर एक पहलुओं को ध्यान में रखते हुए हमने इस चुनाव में जाने का निर्णय लिया है। हमने गठबंधन के साथ चुनावी मैदान में जाने का निर्णय लिया है। इस संदर्भ में 81 विधानसभा में हम इंडिया गठबंधन में साथ रहे हैं। JMM, कांग्रेस और राजद के साथ इस गठबंधन में एक और सहयोगी शामिल हो रहे हैं। लेफ्ट पार्टी भी अब इस गठबंधन का हिस्सा होगी। इस चुनाव के पहले चरण के लिए जो बातें तय हुई हैं कि राज्य की 70 सीटों पर इंडिया गठबंधन के JMM और कांग्रेस के प्रत्याशी होंगे और जो बची विधानसभा सीटें हैं, उस पर हमारे सहयोगी दलों के साथ जो कुछ लोग अभी आ रहे हैं, उनके साथ बैठकर बाकी जगहों की भी कौन किस पर चुनाव लड़ेगा यह तय किया जाएगा। अभी तक यह हम लोगों ने निर्णय लिया है।’
[ad_2]
Source link