[ad_1]
सहयोग सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शनिवार को स्पर्श अभियान के तहत वर्कशॉप का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत डॉ रचना शर्मा जिला शिक्षा अधिकारी और प्रिया दाधीच द्वारा ‘ गुड टच व बेड टच’ के साथ स्टूडेंट्स को साइबर क्राइम सहित किशोरावस्था में मेंटल हेल्थ के
.
वर्कशॉप में स्टूडेंट्स को स्पर्श को लेकर विस्तार से जानकारी दी गई । वर्कशॉप में लगभग 200 स्टूडेंट्स और दस टीचर्स स्पर्श अभियान से जुड़े। वर्कशॉप के दौरान बच्चों को बताया कि गुड टच में हमें सुरक्षित, सम्मानित और आरामदायक अनुभव प्राप्त होता है। वहीं बेड- टच में असुविधा ,भय,असुरक्षा का अनुभव होता है ,अवांछित अनुचित तरीके से छूना गुड व बेड-टच की समझ बच्चों को शरीर की सुरक्षा के प्रति जागरूक बनाती है ।
इस दौरान बच्चों को मेंटल हेल्थ के साथ साइबर सेफ्टी की जानकारी दी गई ।अंत में स्कूल निदेशक ओमप्रकाश ढौंडियाल ने स्पर्श अभियान की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया।
[ad_2]
Source link