[ad_1]
नई दिल्ली. बॉलीवुड स्टार्स की फैन फॉलोइंग देश ही नहीं विदेश में भी खूब है. अब बॉलीवुड फिल्में विदेशों में भी शानदार कलेक्शन करती हैं. आज सोशल मीडिया के दौर में ये बात आसानी से सेलेब्स तक पहुंच जाती है. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि भारतीय कलाकारों का विदेशों से कनेक्शन अभी का नहीं है ये बहुत पुराना है. 50 और 60 के दशक में शोमैन राज कपूर का जादू सिर्फ भारत ही नहीं रूस में भी खूब देखने को मिला था. जादू ऐसा कि लोगों को उनकी कार को कंधे पर उठा लिया था. रूसियों पर जो जादू राज कपूर ने चलाया था, उस कनेक्शन को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और मजबूत करना चाहते हैं.
राज कपूर की फिल्मों का रशिया में जलवा होता था. कहा जाता है रूस में बॉलीवुड को किसी ने पहचान दिलाई तो वो कोई और नहीं बल्कि राज कपूर ही है. अब सालों बाद एक बार फिर ये साबित हो गया कि बॉलीवुड फिल्मों को रूस में पसंद किया जाता है. ये हम नहीं, बल्कि खुद रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने स्वीकार कर लिया है.
रूसियों को पसंद हैं भारतीय फिल्में
16वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन इसी महीने के 22-23 अक्टूबर को रूस के कजान में आयोजित होने वाला है. ब्रिक्स की तैयारियों के बीच पुतिन का बॉलीवुड प्यार एक बार फिर दुनिया के सामने आया है. एक बैठक के दौरान पुतिन से पूछा गया कि भारत के बाहर बॉलीवुड का सबसे बड़ा प्रशंसक कौन है? इस पर राष्ट्रपति पुतिन ने फिर से भारतीय फिल्मों के प्रति रूस की प्रशंसा की घोषणा की है.
रूस में सबसे ज्यादा भारतीय सिनेमा
व्लादिमीर पुतिन ने कहा, आप जानते हैं कि अगर आप सभी ब्रिक्स सदस्य देशों को देखें तो मुझे लगता है कि रूस में भारतीय सिनेमा किसी भी अन्य ब्रिक्स देश की तुलना में ज्यादा लोकप्रिय है. मुझे लगता है कि हमारे पास टीवी पर एक अलग चैनल भी है, जो दिन-रात भारतीय सिनेमा दिखाता है. इसलिए, भारतीय सिनेमा में हमारी रुचि बहुत ज्यादा है.’
पुतिन करेंगे पीएम मोदी से बात
पुतिन ने कहा कि सिनेमा प्रोडक्शन और फिल्म उद्योग अर्थव्यवस्था का हिस्सा हैं. इन्हें उचित रूप से रेगुलेट किया जाना चाहिए. भारत ने अपने सिनेमा के बाजार की रक्षा के लिए कई फैसले लिए हैं. इसके साथ ही शुक्रवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने संकेत दे दिया है कि अगले हफ्ते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान वह भारतीय फिल्मों को और बढ़ावा देने पर चर्चा कर सकते हैं.
जब राज कपूर देखते रह गए फैंस
1960 के समय में जब राज कपूर अपनी फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ पर काम कर रहे थे, तब वो रशियन सर्कस ट्रूप से बात करने के लिए वहां गए थे. उस समय राज कपूर लंदन में थे. वहां से वो मास्को गए थे. जब मास्को पहुंचे राज कपूर तो उन्हें पता चला था कि उनके पास वीजा नहीं है लेकिन उसके बाद भी रशियंस ने उन्हें आने दिया था. उसके बाद जब राज कपूर कैब में बैठे तो उनकी कार उठने लगी थी. उनकी कार को फैंस ने कंधे पर उठा लिया था. राज कपूर का हमेशा से रशिया से अलग कनेक्शन रहा है.
इन फिल्मों ने भी जीता दिल
राज कपूर की फिल्मों का रशिया में जलवा होता था. ‘आवारा’ जब रिलीज हुई थी तो लोग उनके दीवाने हो गए थे. रशिया में उनकी फिल्म के 63 मिलियन टिकट्स बिक गए थे. इस फिल्म ने 29 मिलियन रुबल्स का कलेक्शन किया था. राज कपूर की फिल्मों के अलावा भी कई फिल्मों ने रशिया में अच्छा कलेक्शन किया था. ऋषि कपूर की ‘बॉबी’, मिथुन चक्रवर्ती की ‘डिस्को डांसर’, हेमा मालिनी की ‘सीता गीता’ और सुचित्रा सेन की ‘ममता’ ने भी रशिया में बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया था.
Tags: Narendra modi, Raj kapoor, Vladimir Putin
FIRST PUBLISHED : October 19, 2024, 12:47 IST
[ad_2]
Source link