[ad_1]
आबकारी विभाग द्वारा नकली शराब बनाने की फैक्ट्री से जब्त किया गया सामान।
डीग जिले के कुम्हेर इलाके में आबकारी विभाग ने अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री पर कार्रवाई की है। जहां से अवैध शराब बनाने की मशीन सहित बोतलों को पैक करने का सामान जब्त किया गया है। साथ ही 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है। आबकारी विभाग ने कुछ दिन पहले भी आरोपिय
.
असिस्टेंट एक्साइज ऑफिसर लखन व्यास ने बताया कि देर रात मुखबिर की जरिए सूचना मिली थी कि कुम्हेर से डीग जाने रोड़ पर कुणाल होटल के पीछे अवैध देसी शराब बनाने की फैक्ट्री चल रही है। जिसके बाद आबकारी विभाग की टीम मौके पर पहुंची। आबकारी टीम को देखकर आरोपी मौके से फरार हो गए लेकिन, आबकारी के विभाग के कर्मचारियों ने एक जितेंद्र नाम के आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया।
तलाशी लेने पर मौके से एक बोतल पैक करने की मशीन, 10 हजार 3 सौ ढ़क्कन, 15 हजार 4 सौ खाली पव्वे, 8 खली जरीकेन, 10 हजार 3 सौ रेपर, 3 सौ 50 खाली कार्टून जब्त किए हैं। हाल ही कुम्हेर के छापर मोहल्ले में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। जिसके बाद से अवैध शराब माफियाओं ने जगह बदलकर यहां पर अवैध शराब बना रहे थे। जांच करने पर पता लगा की यह शराब पूरी तरह से नकली है। अवैध शराब माफियाओं की वजह से सरकारी को राजस्व का भी नुकसान होता है।
[ad_2]
Source link