[ad_1]
जैसलमेर। शहर कोतवाली पुलिस की गिरफ्त में चोर सुरेन्द्रनाथ।
जैसलमेर शहर में 5 दिनों पहले हुई दुकान से 70 हजार नगदी चोरी के मामले में शहर कोतवाली पुलिस ने एक चोर को पकड़ने में कामयाबी हासिल की। चोर सुरेंद्र नाथ के कब्जे से 70 हजार नगद राशि भी बरामद की। पकड़े गए चोर सुरेंद्र नाथ (27) निवासी तालरिया पाड़ा ने पांच द
.
शहर कोतवाल सवाई सिंह ने बताया कि शहर के पंसारी बाजार में स्थित हिंगलाज वस्त्र भंडार में 15 अक्टूबर को पैसे चोरी हुए। जिसकी रिपोर्ट 15 अक्टूबर को मिली।
शिकायत कर्ता यश खत्री पुत्र भूपत कुमार खत्री ने बताया कि 14 अक्टूबर को रात्रि में करीब 9.30 बजे पर मैं मेरी दुकान हिगलाज वस्त्र भण्डार पंसारी बाजार के बाहर फोन पर बात कर रहा था। फोन पर बात कर जब मैं दुकान के अन्दर गया तो मेरी दुकान का गल्ला तोडा हुआ था। साथ ही दुकान का सामान भी बिखरा पड़ा था। दुकान के गल्ले में रखे लगभग 60,000-70,000 रुपए कोई चोर चुराकर ले गया। कोतवाली पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
5 दिन में ही पकड़ा चोर को
शहर में हुई नकबजनी की घटना को गंभीरता से देखते हुए एसपी जैसलमेर सुधीर चौधरी के आदेशानुसार शहर कोतवाल सवाई सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम बनाई गई। पुलिस टीम ने सीसीटीवी व तकनीकी मदद से चोर की तलाश शुरू की। पुलिस ने शहर के तालरिया पाड़ा निवासी सुरेन्द्रनाथ पुत्र शम्भूनाथ गोस्वामी को पकड़ा। उसके कब्जे से चोरी हुई रकम भी जब्त की। 5 दिनों में चोर को पकड़ने में शहर कोतवाल सवाई सिंह के साथ हैड कॉन्स्टेबल शिव प्रताप, बलूदान, कॉन्स्टेबल धारा सिंह व प्रेम सिंह शामिल रहे।
[ad_2]
Source link