[ad_1]
ओटावा (कनाडा). खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड मामले को लेकर भारत और कनाडा में टकराव की स्थिति है. प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के बेबूनियाद आरोप से द्विपक्षीय संबंध अभी तक के निचले स्तर तक पहुंच चुका है. अब जस्टिन ट्रूडो की टीम के एक पूर्व सदस्य के दावे से मामला और उलझता दिख रहा है. कनाडा की पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) जॉडी थॉमस की जांच समिति के समक्ष पेशी हुई है. उन्होंने कहा कि शुरुआती खुफिया रिपोर्ट में बदले की भावना के तहत निज्जर की हत्या होने की बात सामने आई थी. उन्होंने बताया कि जांच जब आगे बढ़ी तो अन्य फैक्ट्स सामने आए जिससे एक्स्ट्रा ज्यूडिशियल किलिंग का संदेह गहरा गया.
निज्जर हत्याकांड में पूर्व NSA जॉडी थॉमस की विदेश मामलों की जांच समिति के समक्ष पेशी हुई है. उन्होंने पूछताछ के दौरान बताया कि निज्जर की हत्या के बाद हुई जांच में बदले की भावना के तहत हत्याकांड को अंजाम दिया गया था. थॉमस ने बताया कि साल 1985 के एयर इंडिया के कनिष्क विमान को बीच आसमान में ही उड़ा दिया गया था. इस घटना में 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. खालिस्तानी आतंकवादी निज्जर इसके चलते रिपुदमन सिंह मलिक को धोखेबाज मानता था. शुरुआती जांच में कनाडाई खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों का मानना था कि रिपुदमन की हत्या की प्रतिक्रिया में निज्जर का मर्डर किया.
जिस फैसले से ट्रूडो की हुई थी खूब वाहवाही, अब उसी को सरकार क्यों पलटा, कनाडा में ये क्या हो रहा?
जहां रिपुदमन की हत्या, वहीं निज्जर का मर्डर
जॉडी थॉमस निज्जर हत्याकांड के वक्त कनाडा की राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार थीं. ने बताया कि रिपुदमन की हत्या के ठीक एक साल बाद हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की गई थी. निज्जर की सरे में एक गुरुद्वारे में हत्या कर दी गई थी. एक्स एनएसए थॉमस ने बताया कि उसी गुरुद्वारे में यह दूसरी हाई-प्रोफाइल हत्या थी. शुरुआती जांच में यही निष्कर्ष निकाला गया कि रिपुदमन की हत्या के प्रतिशोध में निज्जर का मर्डर किया गया, लेकिन सिख समुदाय में इसको लेकर गंभीर चिंता थी.
पलट गईं जॉडी थॉमस
कनाडा की पूर्व एनएसए जॉडी थॉमस ने पलटी मारते हुए दूसरी दलील देने लगीं. उन्होंने बताया कि जब इस मामले की जांच आगे बढ़ी तो निज्जर हत्याकांड को लेकर और सबूत समाने आए. ट्रूडो ने बताया कि बाद में जो सबूत सामने आए उससे इस बात की आशंका और गहराई कि निज्जर की हत्या एक्स्ट्रा ज्यूडिशियल किलिंग थी. इस तरह जॉडी थॉमस वही बात करने लगीं जो प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो पहले भी कई बार कह चुके हैं. इस बीच, थॉमस ने यह भी स्वीकार किया कि जांच से जुड़े सबूत इंडिया को नहीं दिए गए हैं.
Tags: Canada News, International news
FIRST PUBLISHED : October 18, 2024, 17:28 IST
[ad_2]
Source link