[ad_1]
- Hindi News
- National
- Dainik Bhaskar Morning News Brief; Salman Khan Lawrence Bishnoi | India US Canada
6 मिनट पहलेलेखक: शुभांक शुक्ला, न्यूज ब्रीफ एडिटर
- कॉपी लिंक
नमस्कार,
कल की बड़ी खबर सलमान को मिली धमकी से जुड़ी रही। लॉरेंस गैंग ने कहा कि उनका हाल बाबा सिद्दीकी से भी बुरा होगा। दूसरी बड़ी खबर सोने की कीमत को लेकर रही। सोने के दाम 77 हजार रुपए के पार जा चुके हैं।
लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई दिल्ली में डॉ. अंबेडकर इंरनेशनल सेंटर में ‘कर्मयोगी सप्ताह’ की शुरुआत करेंगे।
- कांग्रेस सांसद राहुल गांधी झारखंड में संविधान सम्मान सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
अब कल की बड़ी खबरें…
1. सलमान खान को लॉरेंस गैंग ने फिर धमकी दी, कहा- बाबा सिद्दीकी से भी बुरा हाल होगा
सलमान को Y प्लस कैटेगिरी की सुरक्षा मिली हुई थी। बाबा सिद्दीकी के मर्डर के बाद Y प्लस सिक्योरिटी में एक लेयर और बढ़ाई गई।
बाबा सिद्दीकी के मर्डर के 6 दिन बाद एक्टर सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम को वॉट्सऐप मैसेज के जरिए भेजी गई है। धमकाने वाले ने खुद को लॉरेंस गैंग का मेंबर बताया है। पुलिस के मुताबिक, धमकी भरे मैसेज में लिखा था कि इसे हल्के में मत लीजिए। सलमान खान को लॉरेंस से दुश्मनी खत्म करनी है तो उसे 5 करोड़ रुपए देने होंगे। अगर पैसे नहीं दिए तो सलमान खान का हाल बाबा सिद्दीकी से भी बुरा होगा। पुलिस फिलहाल मैसेज भेजने वाले को ट्रैक करने में जुटी है।
सलमान के अपार्टमेंट पर फायरिंग हो चुकी है: सलमान के करीबी और NCP नेता बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को हत्या कर दी गई थी। इसके बाद सलमान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। 14 अप्रैल को उनके बांद्रा स्थित घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर फायरिंग हुई थी। हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस ग्रुप ने ली थी। वहीं, जनवरी में सलमान के फार्म हाउस में 2 अनजान लोगों ने फेंसिंग के तार तोड़कर अंदर जाने की कोशिश भी की थी।
2. हरियाणा का युवक अमेरिका में मोस्ट वॉन्टेड, FBI ने पोस्टर जारी किया; कहा- पन्नू की हत्या की साजिश में शामिल था
अमेरिकी सरकार ने दावा किया है कि न्यूयॉर्क में रह रहे सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश में हरियाणा के रेवाड़ी का विकास यादव भी शामिल है। अमेरिकी जांच एजेंसी FBI ने विकास का मोस्ट वॉन्टेड पोस्टर जारी किया है। इसमें उसकी 3 फोटो हैं। एक फोटो में वह सेना की वर्दी में है। अमेरिका का दावा है कि विकास, RAW में काम करता है। विकास को पन्नू की हत्या के लिए किलर हायर करने और मनी लॉन्ड्रिंग का आरोपी बनाया गया है। हालांकि, भारत ने FBI के इस दावे पर अभी तक कोई कमेंट नहीं किया है। पन्नू मामले में 2 लोगों को आरोपी बनाया गया: पन्नू की हत्या की साजिश के मामले में अमेरिकी कोर्ट ने 2 लोगों को आरोपी बनाया था। इसमें निखिल गुप्ता और CC1 नाम का एक शख्स शामिल था। अब FBI ने CC1 को ही विकास यादव बताया है। अमेरिका ने निखिल गुप्ता को पहले ही चेक रिपब्लिक से गिरफ्तार कर लिया था।
दावा- विकास ने निखिल को दी पन्नू की सारी जानकारी: FBI ने चार्जशीट में कहा है कि विकास ने ही निखिल गुप्ता को पन्नू के बारे में पूरी जानकारी थी। इसमें पन्नू का एड्रेस, मोबाइल नंबर और रोजाना की हर एक गतिविधि शामिल थी। इसके बाद रोहित ने पन्नू की हत्या के लिए एक अपराधी से संपर्क किया, जिसे उसने कॉन्ट्रैक्ट किलर समझा था। हालांकि, वह असल में अमेरिका के ड्रग एन्फोर्समेंट एडमिनिस्ट्रेशन (DEA) का सीक्रेट एजेंट था।
3. मनी लॉन्ड्रिंग केस में सत्येंद्र जैन को जमानत, कोर्ट बोला- ट्रायल जल्द खत्म होने के आसार नहीं; मई 2022 में गिरफ्तार हुए थे
तिहाड़ जेल के बाहर सत्येंद्र जैन से दिल्ली की सीएम आतिशी, पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने मुलाकात की।
दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सशर्त जमानत दे दी है। वह देश से बाहर नहीं जा सकेंगे। मामले से जुड़े गवाह से संपर्क नहीं करेंगे। कोर्ट ने जमानत देते हुए कहा कि अभी ट्रायल के जल्द खत्म होने के आसार नहीं हैं। कोर्ट ने सत्येंद्र को 50 हजार रुपए का निजी मुचलका भरने का भी आदेश दिया।
जेल से बाहर आने के बाद सत्येंद्र जैन ने कहा;-
जो भी काम करता है ये सरकार उसे जेल में डाल देती है। केजरीवाल ने मुझसे बहुत पहले कहा था कि सत्येंद्र ये आग का दरिया है और तैरकर जाना है।
मई 2022 में गिरफ्तार हुए थे: ED ने 24 अगस्त 2017 को CBI की तरफ से दर्ज की गई FIR को आधार बनाकर जैन के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच शुरू की थी। ED ने आरोप लगाया था कि सत्येंद्र ने उनसे जुड़ी 4 कंपनियों के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग की। ED का आरोप था कि जैन ने इन फर्जी कंपनियों के जरिए आए पैसे का इस्तेमाल कई लोगों के नाम पर चल संपत्तियां खरीदने में किया।
ED ने आरोप लगाया था कि मामले में सत्येंद्र से पूछताछ की गई थी, जिसमें वे संतोषजनक हिसाब नहीं दे सके थे। इसके बाद उन्हें 30 मई 2022 को गिरफ्तार कर लिया गया था। तब से वे तिहाड़ जेल में थे।
4. हमास ने माना चीफ सिनवार मारा गया, नेतन्याहू बोले- अब हिसाब बराबर, लेकिन जंग जारी रखेंगे
सिनवार की मौत की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं।
हमास के पॉलिटिकल लीडर खलील अल-हय्या ने हमास चीफ याह्या सिनवार की मौत की पुष्टि कर दी है। हालांकि अल-हय्या ने गाजा में सीजफायर तक इजराइली बंधकों की रिहाई से मना कर दिया है। उसने कहा कि वे इजराइल के खिलाफ अपनी जंग जारी रखेंगे। इजराइल ने 16 अक्टूबर को रूटीन ऑपरेशन में दक्षिणी गाजा की एक इमारत पर हमला किया था। इसमें हमास के 3 सदस्यों के मारे जाने की खबर आई थी। बाद में पता चला कि इनमें से एक याह्या सिनवार है। इसकी पुष्टि के लिए DNA टेस्ट भी किया गया। सिनवार की मौत के बाद इजराइल के PM बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा- “हमने हिसाब चुकता कर दिया, लेकिन जंग अभी जारी है।”
जंग शुरू होने के एक साल बाद सिनवार का खात्मा: 7 अक्टूबर 2023 को हमास ने इजराइल पर 3 हजार से ज्यादा रॉकेट दागे थे। इसके अलावा कई सौ लड़ाके इजराइल में घुसे, जिन्होंने कई इजराइलियों को मारा और 200 से ज्यादा को बंधक बना लिया। इसी दिन से इजराइल ने सिनवार की तलाश शुरू कर दी थी।
5. 19 भाजपा विधायकों ने मणिपुर CM का इस्तीफा मांगा, मोदी को लेटर लिखा; इसमें कुकी, मैतई, नगा विधायक शामिल
17 महीने से जारी हिंसा के बीच मणिपुर में 19 भाजपा विधायकों ने मुख्यमंत्री बीरेन सिंह को हटाने की मांग की। 15 अक्टूबर को दिल्ली में हुई बैठक के बाद विधायकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेटर लिखकर कहा कि हिंसा रोकने का यह एकमात्र रास्ता है। सिर्फ सुरक्षा बलों की तैनाती से कुछ नहीं होगा। उन्होंने चेतावनी दी अगर हिंसा लंबे समय तक जारी रही, तो राष्ट्र के तौर पर भारत की छवि भी खराब होगी। इस बैठक में कुकी, मैतई और नगा विधायक भी शामिल थे।
विधायक बोले- लोग अब BJP सरकार पर सवाल उठा रहे: विधायकों ने कहा कि मणिपुर में लोग भाजपा की सरकार पर अब सवाल उठाने लगे हैं। लोग राज्य में शांति और सामान्य स्थिति चाहते हैं। राज्य में जातीय हिंसा 3 मई 2023 को शुरू हुई थी। इस हिंसा में अब तक 226 लोगों की मौत हो चुकी है। 1100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। 65 हजार से ज्यादा लोग अपना घर छोड़ चुके हैं।
6. सद्गुरु के फाउंडेशन के खिलाफ बंधक बनाने का केस बंद, सुप्रीम कोर्ट बोला- लड़कियां बालिग, मर्जी से आश्रम में रह रहीं
रिटायर्ड प्रोफेसर एस कामराज ने मद्रास हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी कि आश्रम में उनकी बेटियों को बंधक बनाकर रखा गया है।
सुप्रीम कोर्ट ने दो लड़कियों को बंधक बनाने के मामले में सद्गुरु जग्गी वासुदेव के ईशा फाउंडेशन के खिलाफ केस बंद कर दिया है। कोर्ट ने कहा कि मद्रास हाईकोर्ट का ऐसी याचिका पर जांच के आदेश देना सही नहीं था। आश्रम में पुलिस का छापा भी गलत था।
कोर्ट ने कहा;-
लड़कियों के पिता की याचिका गलत है, क्योंकि दोनों लड़कियां बालिग हैं, जब वे आश्रम में गई तो उनकी उम्र 27 और 24 साल थी। वो अपनी मर्जी से आश्रम में रह रही हैं। कोर्ट ने यह भी कहा कि इस फैसले का असर सिर्फ इसी केस तक सीमित रहेगा।
फाउंडेशन पर लड़कियों को बंधक बनाने का आरोप था: ईशा फाउंडेशन के खिलाफ रिटायर्ड प्रोफेसर एस कामराज ने मद्रास हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी। उनका आरोप था कि आश्रम में उनकी बेटियों लता और गीता को बंधक बनाकर रखा गया है। हाईकोर्ट ने 30 सितंबर को मामले के खिलाफ जांच करने और ईशा फाउंडेशन से जुड़े सभी क्रिमिनल केसों की डिटेल पेश करने का आदेश दिया था। अगले दिन 1 अक्टूबर को करीब 150 पुलिसकर्मी फाउंडेशन के हेडक्वार्टर पहुंचे थे। इसके बाद सद्गुरु ने हाईकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी।
7. SC बोला- बाल विवाह जीवन साथी चुनने का अधिकार छीनता है, इसे पर्सनल लॉ से नहीं रोका जा सकता
बाल विवाह को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया। कोर्ट ने कहा कि बाल विवाह रोकने के लिए हमें अवेयरनेस की जरूरत है, सिर्फ सजा के प्रावधान से कुछ नहीं होगा। CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि हमने बाल विवाह की रोकथाम पर बने कानून (PCMA) के उद्देश्य को देखा और समझा। इसके अंदर बिना किसी नुकसान के सजा देने का प्रावधान है, जो अप्रभावी साबित हुआ। हमें जरूरत है अवेयरनेस कैंपेनिंग की।
किसने याचिका लगाई थी: सुप्रीम कोर्ट ने 10 जुलाई को सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था। याचिका सोसाइटी फॉर एनलाइटनमेंट एंड वॉलेंटरी एक्शन ने 2017 में लगाई थी। NGO का आरोप था कि बाल विवाह निषेध अधिनियम को शब्दशः लागू नहीं किया जा रहा है।
8. सोना पहली बार 77 हजार के पार, दाम ₹600 बढ़े; चांदी ₹91,600 प्रति किलो हुई
दिल्ली में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 72,550 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 79,130 रुपए है।
10 ग्राम सोने की कीमत 600 रुपए बढ़कर 77,410 रुपए हो गई है। यह ऑल टाइम हाई है। वहीं चांदी 683 रुपए बढ़कर 92,283 रुपए प्रति किलो हो गई है। इस साल सोने के दाम 14,058 रुपए बढ़ चुके हैं। साल के अंत तक सोना 78 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम, जबकि चांदी 1 लाख रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच सकती है।
आज का कार्टून By मंसूर नकवी…
कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…
- नेशनल: जम्मू-कश्मीर को स्टेटहुड के प्रस्ताव को उमर कैबिनेट की मंजूरी: मुख्यमंत्री उमर PM मोदी से 2 दिन में मुलाकात कर ड्राफ्ट सौंपेंगे (पढ़ें पूरी खबर)
- नेशनल: रोक के बावजूद महाकाल के गर्भगृह में शिंदे के बेटे: पत्नी और दो लोगों को भी साथ ले गए, 6 मिनट तक रुके (पढ़ें पूरी खबर)
- नेशनल: MUDA के ऑफिस में ED की छापेमारी: कमिश्नर और स्पेशल लैंड एक्यूजीशन ऑफिस की तलाशी; मंत्री बोले- छापेमारी नहीं, दस्तावेज मांगने आई थी (पढ़ें पूरी खबर)
- राजस्थान: जयपुर में RSS कार्यकर्ताओं पर चाकू से हमला, VIDEO: मंदिर में जागरण के दौरान विवाद, 10 घायल; लोगों ने हाईवे पर लगाया जाम (पढ़ें पूरी खबर)
- झारखंड: BJP-68, AJSU-10, JDU-2 सीटों पर लड़ेगी चुनाव: झारखंड में चिराग की पार्टी को एक सीट, NDA की सीट शेयरिंग का ऐलान (पढ़ें पूरी खबर)
- नेशनल: बरगाड़ी बेअदबी मामले में राम रहीम को झटका: सुप्रीम कोर्ट ने मुकदमे पर लगी रोक हटाई; नोटिस जारी कर 4 हफ्ते में जवाब मांगा (पढ़ें पूरी खबर)
- नेशनल: मद्रास हाईकोर्ट बोला-राज्यपाल कैबिनेट के फैसले मानने के लिए बाध्य: वे इसे नहीं बदल सकते; तमिलनाडु गवर्नर ने स्टालिन सरकार का फैसला रोका था (पढ़ें पूरी खबर)
- इंटरनेशनल: BRICS में शामिल होने रूस जाएंगे PM मोदी: 22-23 अक्टूबर को समिट, यहां चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग से मुलाकात संभव (पढ़ें पूरी खबर)
- इंटरनेशनल: पाकिस्तान में कॉलेज में रेप के खिलाफ सड़कों पर छात्र: स्कूल कॉलेज बंद; पुलिस ने एक गार्ड सहित 380 लोगों को गिरफ्तार किया (पढ़ें पूरी खबर)
- बिजनेस: अशनीर ने भारत पे के खिलाफ दायर याचिका वापस ली: MD के रूप में बहाली की मांग की थी, 2022 से चल रहा था विवाद (पढ़ें पूरी खबर)
- स्पोर्ट्स: दिन की आखिरी बॉल पर कोहली आउट: सरफराज के साथ 136 रन की पार्टनरशिप की, दूसरी पारी में भारत 231/3; न्यूजीलैंड से 125 रन पीछे (पढ़ें पूरी खबर)
अब खबर हटके…
1800 Kg टमाटर की रखवाली के लिए रातभर जागी पुलिस
झांसी में गुरुवार देर रात ट्रक हाईवे पर पलट गया। पुलिस ने घेराबंदी करके रातभर पहरा दिया।
उत्तर प्रदेश के झांसी में हाईवे पर ट्रक पलट गया, जिसमें करीब 1800 किलो टमाटर थे। टमाटर की लूट न हो, इसके लिए पुलिस ने रातभर रखवाली की। आसपास के लोग टमाटर लूटने गए थे, लेकिन पुलिस को देखकर वापस लौट गए। बाजार में इस समय 80 से 120 रुपए किलो टमाटर बिक रहे हैं। पूरी खबर पढ़ें…
भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…
आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…
[ad_2]
Source link