[ad_1]
जल वितरण समिति की बैठक संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर डॉ इन्द्रजीत यादव, विधायक अर्जुन सिंह बामनीया, नानालाल निनामा, जयकृष्ण पटेल, जिला प्रमुख रेशम मालवीया, अतिरिक्त आयुक्त गौरव
.
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि रबी सिचाई के लिए माही परियोजना की नहरों में 6 नवम्बर से माही का पानी नहरों में छोडा जाएगा।
संभागीय आयुक्त ने अधिकारियों से कहा कि सिंचाई प्रबंधन को बेहतर ढ़ग से करें इसके लिए यह सुनिश्चित करें कि अन्तिम छोर तक पानी पहुंचे, ताकि किसानों को सिंचाई सुविधा का पूरा- पूरा लाभ मिल सके। उन्होंने नहरों की समय पर पर्याप्त साफ- सफाई करने, पानी की उपयोगिता को लेकर प्लान बनाकर तखमीना तैयार करने पर जोर दिया।विधायक बांसवाडा व घाटोल ने नहरों का पानी टेल तक पहुंचाने, नहरों की पर्याप्त सफाई करवाने, नहरों को लेकर आ रही समस्याओं को ठीक करवाने, माईनर नहरों के गेटों को ठीक करवाने, कमेटियां बनाकर निगरानी करने की बात की।
जिला प्रमुख ने पानी मानगढ तक पहुंचाने पर जोर दिया और कहा कि पानी टेल तक पहुंचे यह सुनिश्चित करें। बैठक में अतिरक्त आयुक्त गौरव बाजड ने अधिकारियों से कहा कि बैठक में रखी गई नहरों संबंधी समस्याओं का संशोधन व समाधान करे। माही की नहरों का पानी का पूरा- पूरा उपयोग कर काश्तकार अपनी खेती को उपयोगी बनाएं। इस अवसर पर वरिष्ठ काश्तकार रणछोड पाटीदार ने नहरों की री-मॉडलिंग करने पर जोर दिया। बैठक में जिला परिषद सदस्य हकरु मईडा, व अन्य काश्तकारों ने भी अपने सुझाव दिए।
[ad_2]
Source link