[ad_1]
झारखंड विधानसभा चुनाव का बिगूल बज चुका है। यहां दो चरणों में चुनाव होगा। 13 नवंबर को पहले फेज की वोटिंग होगी, जिसमें 43 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। दूसरे फेज की वोटिंग 20 नवंबर को होगी, जिसमें 38 सीट पर वोट डाले जाएंगे। 23 नवंबर को काउंटिंग होगी और नती
.
चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। झारखंड विधानसभा की 81 सीटों पर वोटिंग होगी। इनमें से 44 सीट जनरल, 28 एसटी और 9 एससी हैं।
झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए शुक्रवार को अधिसूचना जारी होगी। इसके साथ ही 43 सीटों पर नामांकन पत्र भरने का काम शुरू हो जाएगा। सुबह 11 बजे से दोपहर बाद तीन बजे तक प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर सकेंगे।
छुट्टी के दिन नामांकन नहीं होगा। निर्वाचन आयोग ने तो चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर दी है। लेकिन एनडीए और इंडिया गठबंधन समेत किसी भी प्रमुख राजनीतिक दलों ने अब तक प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है। यानी तो खेल शुरू हो गया है, लेकिन खिलाड़ियों का अब तक इंतजार है।
नामांकन स्थल के 100 मीटर की परिधि में सिर्फ तीन गाड़ियों के प्रवेश की अनुमति होगी। प्रत्याशी के साथ चार लोग नामांकन कक्ष में जा सकेंगे।हर प्रत्याशी के नामांकन के लिए 10 प्रस्तावक अनिवार्य होगा। सामान्य प्रत्याशी को 10 हजार रुपए और एससी-एसटी प्रत्याशी को पांच हजार रुपए जमानत राशि जमा करनी होगी।
प्रत्याशी को शपथ पत्र के रूप में फॉर्म 26 भरना होगा। आपराधिक मामलों से जुड़ी जानकारी तीन अखबारों में छपवानी होगी। इसे सोशल मीडिया पर भी जारी करना होगा।खर्च का ब्योरा रखने के लिए अलग से बैंक खाता खुलवाना होगा।
[ad_2]
Source link