[ad_1]
हिसार जिले के बालसमंद सब डिवीजन क्षेत्र के गांवों में बिजली निगम ने पावर कट से अधिक समय तक बिजली काटी। बिजली निगम ने 12 बजे से 3 बजे तक मेंटेनेंस कार्य दिखाकर बिजली कट लगाया। पावर कट लगते ही कर्मचारियों ने सरकारी नंबर को स्विच ऑफ कर दिया। इसके बाद बि
.
क्षेत्रवासियों में नाराजगी जानकारी देते हुए भिवानी निवासी रविन्द्र, राहुल, रमेश, बालसमंद निवासी मंजीत, विजेंद्र आदि ने बताया कि बहुत बार ऐसा होता है कि कर्मचारी बिजली कट होते ही मोबाइल ऑफ कर देते है। रावलवास कलां निवासी प्रदीप ने बताया कि बिजली कट से एक दिन पहले मैसेज मिला कि शुक्रवार को 12 बजे से 3 बजे तक पावर कट है। बिजली तीन घंटे की बजाय 4 घंटे बीस मिनट काटी गई। ऐसे में लंबे समय तक बिजली कटने से इन्वर्टर बोल गए तो पावर हाउस भिवानी रोहिल्ला के सरकारी नंबर पर संपर्क किया गया तो पता चला सरकार नंबर बंद किया हुआ है।
कर्मचारी करते है मनमर्जी – आर्य किसान यूनियन के प्रधान सुरेंद्र आर्य ने बताया कि कर्मचारी अपनी मनमानी करते है। जब भी पावर हाउस आर्य नगर में कॉल की जाती है तो कर्मचारी अच्छे से बात नहीं करते और मोबाइल काट देते है और मोबाइल बंद कर दिया है।
अधिकारी बोले काम में लगा अधिक समय जब इस बारे में बालसमंद सब डिवीजन के एसडीओ जोजो तनेजा से बात की गई तो बताया कि तीन घंटे का परमिट लिया गया। ट्रांसफॉर्मर में आवाज आ रही थी, जिसका कार्य करने में अधिक समय लगा। कर्मचारियों को मोबाइल ओन रखने की हिदायत दी गई है। भविष्य में एक अन्य मोबाइल नंबर भी आमजन को सुविधा के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा।
[ad_2]
Source link