[ad_1]
झारखंड के गढ़वा के कांडी थाना क्षेत्र में 65 साल के एक बुजुर्ग की हत्या करने का मामला सामने आया है। यह वारदात गोसांग गांव में हुई, जहां चुल्हन रजवार की गला रेतकर हत्या कर दी गई। वारदात का कारण भूमि विवाद बताया जा रहा है। गुरुवार रात हुई इस वारदात की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शुक्रवार को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी चुल्हन के पड़ोस में रहने वाले रामचंद्र मिस्त्री से मिली। जिसने उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर रात को ही परिजनों को फोन कर जानकारी दी। उस वक्त रामचंद्र घर से बाहर निकला था। जानकारी मिलने पर मृतक की पत्नी मुलिया देवी गांव के अन्य लोगों के साथ घटनास्थल पर पहुंची।
जबतक उसकी पत्नी और गांव के लोग वहां पहुंचते उसकी गला काटकर हत्या कर दी गई थी। परिजनों ने बताया कि चुल्हन मूलत: पलामू जिलांतर्गत मोहम्मदगंज थाना के कादल का रहने वाला था। लेकिन वह वहां से वर्षों पहले गोसांग गांव स्थित ननिहाल आकर बस गया था।
बुधवार को कादल गांव गए चुल्हन की गोतिया के लोगों से भूमि विवाद को लेकर बहस हुई थी। वह अपना हिस्सा मांग रहा था। उसकी पत्नी ने आरोप लगाया कि जमीन विवाद में ही उसके पति की हत्या गोतिया के लोगों ने कर दी। जानकारी मिलने पर स्थानीय चौकीदार ने कांडी थाना को रात में ही घटना की सूचना दी।
सूचना पाकर मौके पर दलबल के साथ पहुंचे थाना प्रभारी गुलशन कुमार गौतम ने शव को कब्जे में ले लिया। उधर कांडी थाना पुलिस मोहम्मदगंज थाना की पुलिस के सहयोग से कादल गांव के दो संदिग्धों को हिरासत में ले लिया और थाना लाकर पूछताछ कर रही है।
[ad_2]
Source link