राजेश तिवारी (संवाददाता)
कोन /सोनभद्र -स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बागेसोती के प्रा.वि. सिंगा के परिसर में लगा सोलर वाटर पम्प के सहारे एक विवाहिता का शव फंदे से झूलता मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। शव की पहचान कविता 20 वर्ष पत्नी नान्हक यादव निवासी ग्राम करईल के रुप में हुई।
मिली जानकारी के अनुसार कविता पत्नी नान्हक यादव निवासी ग्राम करईल का शव शुक्रवार की सुबह प्रा. वि. सिंगा के परिसर में लगा सोलर वाटर पम्प के सहारे रस्सी के फंदे से झूलते मिलने की सूचना पर बागेसोती चौकी पुलिस मौके पर पहुंच शव को नीचे उतार कर कब्जे में लेकर स्कूल खुलने से पहले ही पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुध्दी भेज दिया गया।
मृतक की माँ उर्मिला पत्नी स्व. मुनेश्वर् निवासी खेमपुर ने थाने में तहरीर देकर बताया कि मेरी पुत्री कविता की शादी पिछले वर्ष मई 2023 में ही करईल निवासी नान्हक यादव पुत्र राम-लखन निवासी करईल थाना कोन से हुई थी। शादी के कुछ महीने बाद से ही पति नान्हक पुत्र राम लखन यादव, भसूर् राजेंद्र पुत्र राम लखन यादव,- सुनीता देवी पत्नी मनोहर, बफी देवी पत्नी रामलखन द्वारा दहेज को लेकर आय दिन प्रताड़ित करते थे जिससे आय दिन विवाद होता रहता था। जिसके क्रम में गुरुवार को भी दोनों लोगों में विवाद हुआ और उसे घर वालों द्वारा आत्महत्त्या दिखाकर घर से दूर प्राथमिक विद्यालय में ठिकाने लगा दिया ।ग्रामीणों के अनुसार सुबह सिंगा स्कूल में फंदे से झूलता हुआ शव मिला। जिससे हड़कंप मच गया हालांकि कि गुरुवार को विद्यालय में अवकाश होने के कारण विद्यालय बंद था । शुक्रवार को विद्यालय खुलने से पहले ही ग्रामीणों ने देख बागेसोती पुलिस चौकी को सूचना दिया। सूचना मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । स्थानीय लोगों ने बताया कि सिंगा में मृतक के मामा व बुआ का घर भी होना बताया जा रहा है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक कोन ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कारवाई की जा रही है।