अजित सिंह
ओबरा/ सोनभद्र-श्री रेणुका छठ घाट पर महारूद्र सेवा समिति के
छठ पर्व को लेकर आज सेक्टर 3 छठ घाट पर महारुद्र सेवा समिति के अध्यक्ष विकास तिवारी ने निरीक्षण के दौरान बताया कि पूजा के दौरान व्रतधारियों को मिलने वाली सुविधा के हर पहलुओं पर पदाधिकारी से विचार- विमर्श किया गया। इसी क्रम में बताते चलें कि हर साल बढ़ रही श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए इस बार घाट की चौड़ाई दोनों ओर से बढ़ाई जाएगी और ओबरा के रेणुका छठ घाट पर शहर से आने वाली वाहनों के लिए बृहद रूप से पार्किंग व्यवस्था का भी निर्णय लिया गया है। समिति के द्वारा इस बार अखंड , रात्रि जागरण किया जायेगा। घाट के दोनों और पर्याप्त मात्रा में लाइट की व्यवस्था रहेगी। नगर पंचायत वार्ड नंबर 4 के सभासद संजय कनौजिया द्वारा ने बताया
कि ओबरा मे रेणुका नदी के घाट पर छठ पूजा बड़े ही धूम धाम से मनाया जाता है। जिसका श्रय महारूद्र सेवा समिति व ओबरा नगर पंचायत को जाता है।ओबरा की छठ पूजा देख अगल बगल के गाँव शहर के लोग प्रेरणा लेते है।छठ महा पर्व पर ओबरा सहित आस पास के भी गाँव से व्रती महिलाये व पुरुष छठ पूजा करने छठ घाट रेणुका नदी पर आते हैं।इस संबंध में पत्रकार अजीत सिंह ने कहा की छठ पूजा ओबरा हर साल नई नई उचाईयो को छू रहा है । छट पूजा मे देवी जागरण घाट की साफ सफाई पानी का फुवारा लाइट डेकोरेशन आकरण का केंद्र रहता है ।उन्होंने कहा कि महारुद्र सेवा समिति व नगर पंचायत सभी सदस्यों को मै इस पुनीत कार्य के लिए धन्यवाद देता हूँ जो एक जुट होकर इतने बड़े आयोजन को समन्न कराने के लिए दिन रात एक कर देते है ।कमेटी के प्रबंधक राम आश्रय बिंद ने कहा की गांव शहर के लोगो ने महारूद्र सेवा समिति को जो सम्मान दिया है इसके लिए कमेटी आप सभी ग्रामवासियों एवं नगरवासी का सदैव आभारी रहेगा। इस वर्ष भी छठ पूजा को कमेटी के सभी पदाधिकारी नगर वासियो के सहयोग से छठ पूजा सकुशल संपन्न कराने के लिए तत्पर है। इस मौके पर सभासद संजय कनौजिया दादा भाई दिनेश शर्मा व अनमोल सहित पदाधिकारी उपस्थित रहे।