[ad_1]
शव को गंभीर नदी से निकालते SDRF के जवान।
भरतपुर के उच्चैन थाना इलाके में एक व्यक्ति का शव गंभीर नदी में पड़ा हुआ मिला। व्यक्ति कल घर से मजदूरी पर जाने की कहकर निकला था लेकिन, जब वह नहीं लौटा तो, परिजनों ने थाने में उसकी गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया। व्यक्ति के कपड़े और मोबाइल गंभीर नदी के कि
.
मृतक पवन के पिता उदय सिंह निवासी सेवला गांव ने बताया कि कल सुबह 7 बजे पवन घर से मजदूरी पर जाने की कहकर निकला था लेकिन वह देर शाम तक घर नहीं आया। उसे पूरे इलाके में ढूंढा गया। उसके बाद भी उसका कुछ पता नहीं लगा। जिसके बाद पवन की गुमशुदगी की शिकायत उच्चैन थाने में दी गई। रात करीब 8 बजे गांव के कुछ लोगों को पवन के कपड़े सेवला हेड स्थित गंभीर नदी पर रखे हुए मिले। वहां पर पवन का मोबाइल भी रखा था।
सेवला हेड पर सर्च ऑपरेशन चलाते SDRF टीम के जवान।
गांव के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और पवन के परिजनों को दी। जिसके बाद रुदावल और उच्चैन थाना पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों थानों की पुलिस ने क्षेत्र को लेकर कन्फ्यूजन होता रहा। रात को अंधेरा होने के कारण सर्च ऑपरेशन नहीं चलाया जा सका। इसलिए सुबह फिर से दोनों थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद SDRF की टीम को बुलाया गया। उसके बाद सेवला हेड पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। जहां पवन का शव पानी में पड़ा मिला। उच्चैन थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।
इनपुट- विशेष गर्ग, रुदावल, भरतपुर
[ad_2]
Source link